जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल तक थी. जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.
जेएनवीयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ भरत कुमार ने बताया कि जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प के रुप में एमपीईटी परीक्षा देने हेतु आवेदन किया है, उनको परीक्षा परिणाम के पश्चात विकल्प बदलने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.