राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जेएनवीयू में एमपीटी परीक्षा आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तारीख तक बढ़ाई

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल तक थी. जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.

Latest news of jodhpur,  MPT Exam in JNVU
जेएनवीयू में एमपीटी परीक्षा आवेदन

By

Published : Apr 6, 2021, 10:08 PM IST

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में पीएचडी आवेदन की तिथि 10 अप्रैल तक बढ़ाई गई. पूर्व में आवेदन की अंतिम तिथि 6 अप्रैल तक थी. जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के विद्यार्थियों के लिए भी ऑनलाइन आवेदन करना अनिवार्य होगा.

जेएनवीयू के जनसंपर्क अधिकारी डॉ भरत कुमार ने बताया कि जेएनवीयू में प्री पीएचडी एग्जाम के लिए यूजीसी/सीएसआईआर के नेट-जेआरएफ एवं स्लेट के अभ्यर्थियों द्वारा विकल्प के रुप में एमपीईटी परीक्षा देने हेतु आवेदन किया है, उनको परीक्षा परिणाम के पश्चात विकल्प बदलने की अनुमति प्रदान नहीं की जाएगी.

पढ़ें-अजमेर में लोगों में बढ़ी कोरोना के प्रति जागरूकता, ढाई लाख लोगों ने लगवाया टीका

एमपीइटी परीक्षा मई के प्रथम सप्ताह में प्रस्तावित है, जिसकी अधिकृत सूचना वेबसाइट एवं मोबाइल संदेश द्वारा अभ्यर्थियों को प्रदान की जाएगी. परीक्षा आयोजन के समय राज्य सरकार द्वारा कोवीड 19 रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details