जोधपुर.जिले में कोरोना का संक्रमण हर दिन बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को भी 187 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इसके अलावा दो मरीजों की मौत भी हो गई है. रविवार को जो लोग पॉजिटिव आए हैं, उनमें हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए भाजपा से राजेंद्र गहलोत भी शामिल हैं. गहलोत ने खुद भी अपने संक्रमित होने की सूचना जारी की. फिलहाल, वे होम क्वॉरेंटाइन है.
इसके साथ ही गहलोत ने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की भी अपील की है. वहीं, रविवार को ही फलोदी विधायक पब्बाराम विश्नोई एवं उनके परिवार के सदस्यों के नमूने जांच के लिए जोधपुर भेजे गए, जिनकी रात करीब 10:00 बजे रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट के मुताबिक विधायक पब्बाराम विश्नोई उनके पुत्र एवं पौत्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, वे स्वस्थ हैं और फलोदी में ही घर पर उन्हें रखा गया है.