जोधपुर.कश्मीर में हिंदू कर्मचारियों के साथ टारगेट किलिंग पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने कश्मीरी पंडितों के दोबारा पलायन की स्थित के हालात पर भी केंद्र को घेरा है. इसपर पाली से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पीपी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा है कि राहुल गांधी का एक ही काम है कि देश के बाहर और भीतर देश की ही बुराई करना. इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है. चौधरी ने कश्मीर में हो रही हत्याओं के लिए (PP Choudhary statement on Kashmir Target Killing) पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द लगाम कसने की बात कही है.
शुक्रवार को जोधपुर में आयोजित जनाक्रोश रैली में भाग लेने आए संसद और विदेश मामलों की कमेटी के अध्यक्ष पीपी चौधरी ने कश्मीर के हालात पर कहा कि जहां तक धारा 370 हटाने की बात है तो इसके बाद से कानून व्यवस्था कंट्रोल में हैं. इक्का-दुक्का जो मामले हुए हैं यह बहुत खेद का विषय है. इन पर जल्द कंट्रोल कर लिया जाएगा. कश्मीर का हमारा प्रशासन व सेना के जवान कानून व्यवस्था को मुस्तैदी से संभाले हुए हैं. ये पाकिस्तान जो हरकतें कर रहा है उस पर पहले भी लगाम कसी गई है और आने वाले समय में भी कसी जाएगी.