राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बेनीवाल ने गहलोत सरकार बोला हमला, कहा- प्रदेश की स्थिति खराब...महिला उत्पीड़न में नंबर वन होना चिंताजनक - Jodhpur latest news

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता और सांसद हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार (hanuman beniwal target gehlot government) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है.

hanuman beniwal target gehlot government
बेनीवाल ने गहलोत सरकार बोला हमला

By

Published : Mar 12, 2022, 7:16 PM IST

जोधपुर.राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है. हर दिन हत्या लूट बलात्कार के मामले सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विवादित बयान देने वाले मंत्री को बर्खास्त कर देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि इस सरकार में तो उन लोगों को मंत्री बना दिया गया है जिन पर बलात्कार के आरोप लगे थे.

बेनीवाल ने आरोप (hanuman beniwal target gehlot government) लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस को निपटाने में लगे हुए हैं. उन्होंने तय कर लिया है कि मैं नहीं तो कांग्रेस में और कोई नहीं गहलोत विधानसभा में कहते हैं कि 'मैं तो वसुंधरा से प्रेरणा लेता हूं' इसका मतलब साफ है कि जब गहलोत जाएंगे तो वसुंधरा आ जाएंगी.

पढ़ें.विपक्ष का काम आलोचना करना ही नहीं, अच्छे काम की तारीफ करना भी है: सीएम गहलोत

शनिवार को जोधपुर के सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए बेनीवाल ने कहा कि सदन में गृह मंत्री के रूप में धारीवाल ने जो बयान दिया यह हमारे माथे पर कलंक है. हालांकि धारीवाल ने माफी मांग ली. लेकिन प्रदेश में पुलिस का इकबाल खत्म हो चुका है. जालोर में एक युवक को सरेआम गोली मार दी गई. 'मैंने इसको लेकर डीजीपी से बात की हालांकि अभी मुझे बताया गया है कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है'. लेकिन प्रदेश के हालात बहुत खराब हैं.

पढ़ें.गूगल टॉप सर्च में 20 कंटेंट अश्लीलता वाले, राज्य में दुष्कर्म के बढ़ते मामलों की एक वजह इंटरनेट भी- डीजीपी

बलात्कार और महिला उत्पीड़न के मामले में हमारा प्रदेश नंबर वन हो गया है. गहलोत मंत्रिमंडल पर वार करते हुए बेनीवाल ने कहा कि इस सरकार में मंत्री रहते हुए लोगों पर बलात्कार के आरोप लग रहे हैं. जिन लोगों पर बलात्कार का आरोप लगा और उन्हें हटाया गया था अब फिर मंत्री बना लिया गया यह दुर्भाग्य है. बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री का गृह नगर चर्चा में रहता है. राजस्थान देश में चर्चा में रहता है.

उन्होंने गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कोई परीक्षा ऐसी नहीं हुई है, जिसका पेपर लीक नहीं हुआ हो. भाजपा विपक्ष का काम सही नहीं कर रही है. सीबीआई की मांग करने का वाली भाजपा रीट मामले को भुला चुकी है. लेकिन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राजस्थान की आवाज बनेगी. 2023 में कांग्रेस और भाजपा के विकल्प के रूप में हमारी पार्टी प्रदेश में चुनाव लड़ेगी और सत्ता हासिल करेगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details