जोधपुर. जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय और सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय के बीच मेमोरेण्डम ऑफ अण्डरस्टैन्डिंग (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुए. एमओयू के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा प्रणाली के तहत विद्यार्थीयों को बहुउद्देश्य विषयों के चयन की वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराना है.
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के पास विधि संकाय में विधि से संबंधित सभी प्रकार के कोर्स उपलब्ध है. जबकि सरदार पटेल विश्वविद्यालय के पास सुरक्षा व दाण्डिक न्याय के कोर्स उपलब्ध है. इसलिये दोनों विश्वविद्यालय के मध्य एमओयू होने से आगामी सत्र में नई शिक्षा प्रणाली लागू होने पर विद्यार्थीयों को दोनों विश्वविद्यालय के मध्य स्थानांनतरण कर उन्हें विभिन्न प्रकार के विषय पढ़ने व कार्यशाला में भाग लेने की सुविधा प्रदान होगी.
एमओयू होने से दोनों विश्वविद्यालय के मध्य विभिन्न प्रकार की शोध परियोजना, शोध पत्र का प्रकाशन व सेमीनार का आयोजन भी साझा रूप से किया जा सकेगा. एमओयू पर जय नारायण व्यासविश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति प्रो. प्रवीणचन्द्र त्रिवेदी ने तथा सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय की तरफ से कुलपति डॉ. आलोक त्रिपाठी (सेवानिवृत भारतीय पुलिस सेवा) ने हस्ताक्षर किए.