राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में मिला था जिंदा मोर्टार बम, पुलिस ने थाना परिसर में गाड़ा - Jodhpur Police

जोधपुर में शुक्रवार को एक खेत में एक मोर्टारनुमा बम मिला था. पुलिस ने शनिवार को बम को थाना परिसर में ही गाड़ दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि जब भी सेना की डिस्पोजल टीम आएगी वह इसे यहां से ले जाएगी.

mortar bomb, Jodhpur Police
पुलिस ने थाना परिसर में गाड़ा बम

By

Published : Aug 7, 2021, 1:34 PM IST

जोधपुर.जिले के मंडोर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को नौ मील क्षेत्र के नवोड़ा बेरा स्थित एक खेत में मोर्टारनुमा बम मिला है. पुलिस ने शनिवार को बम को थाना परिसर में ही गाड़ दिया है.

पढ़ें- जोधपुर : मंडोर थाना क्षेत्र में मिला जिंदा मोर्टार बम, सेना को दी सूचना

थाना प्रभारी ने बताया कि हमने इसकी सूचना सेना को मिलने के तुरंत बाद दे दी थी, लेकिन अभी तक उनकी टीम नहीं आई है. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बम को जमीन में गाड़ दिया गया है. जब भी सेना की डिस्पोजल टीम आएगी वह इसे यहां से ले जाएगी.

थानाधिकारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि नवोड़ा बेरा निवासी दलपतसिंह पुत्र रावतसिंह माली के खेत में यह बम नजर आया था. उस समय खेत में काम कर रहे मजदूर सभी घबरा गए थे. खेत मालिक की सूचना पर बम को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया. जानकारों का कहना है कि फायरिंग रेंज में जाते समय किसी हेलीकॉप्टर या लड़ाकू विमान से यह बम गिरा होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details