जोधपुर. पश्चिमी राजस्थान दुग्ध उत्पादन संघ द्वारा संचालित जोधपुर डेयरी के कर्मचारी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. रविवार रात को भी एक दर्जन से ज्यादा कर्मचारी कोरोना की चपेट में आ गए. हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने रविवार रात को इनकी सूचना उजागर नहीं की. लेकिन सोमवार सुबह यह जानकारी सामने आ ही गई.
सरस डेयरी के कर्मचार पॉजिटिव जिसके बाद डेयरी में हड़कंप मच गया. हालांकि प्रबंधन का कहना है कि जो भी स्टाफ के कर्मचारी रविवार को पॉजिटिव आए हैं उनका उत्पादन और सप्लाई से कोई लेना देना नहीं है, वह सफाई कर्मी हैं. सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसके अलावा सभी अन्य कर्मचारियों की भी जांच करवाई जा रही है.
प्रबंध निदेशक मदनलाल का कहना है कि पूर्व में 2 कर्मचारी जो रेड जोन में सप्लाई में जाते थे. वह पॉजिटिव आए थे उन्हें क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद से डेयरी की सभी सप्लाई की गाड़ियों को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. जिससे संक्रमण की कोई गुंजाइश नहीं रहे.
पढ़ेंःराजस्थान में 1 जून से पर्यटन स्थल और नेशनल पार्क सैलानियों के लिए खोल दिए जाएंगे
डेयरी प्रबंधक ने यह भी बताया कि जोधपुर डेयरी में एकत्र होने वाले दूध को 80 डिग्री सेंटीग्रेड तक गर्म किया जाता है. इससे दूध के सभी जीवाणु नष्ट हो जाते हैं. दूध की ऑटोमेटिक मशीनों से पैकिंग की जाती है. इससे संक्रमण का कोई खतरा नहीं रहता.