राजस्थान

rajasthan

By

Published : Sep 22, 2021, 4:55 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 6:26 PM IST

ETV Bharat / city

जोधपुर में दो पारियों में सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे REET परीक्षा, बस सेवाएं भी होंगी निशुल्क

रीट परीक्षा 2021 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन जुटा हुआ है. इस संबंध में जोधपुर में 184 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. साथ ही परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा का भी संचालन किया जाएगा.

रीट परीक्षा 2021, REET exam 2021
सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे रीट की परीक्षा

जोधपुर. तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा रीट को लेकर जोधपुर में तैयारियां जोरों पर हैं. जिला प्रशासन के निर्देशन में शिक्षा विभाग और कॉलेज एजुकेशन के अधिकारी परीक्षा संपन्न कराने को लेकर जुटे हुए हैं. जोधपुर जिले में 184 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमे 2 केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के बावड़ी में बनाये गए हैं. शेष सभी जोधपुर शहर में हैं.

पढ़ेंःSI भर्ती परीक्षा निरस्त करने की मांग करते हुए बेरोजगारों ने डाला महापड़ाव, RPSC चेयरमैन से मांगा इस्तीफा

इनमे 56 सरकारी स्कूले हैं जबकि 126 निजी संस्थान. इस बार प्रसाशन ने शहर के हर बड़े निजी संस्थान में परीक्षा केंद्र बनवाया है. डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. कमल देव चौधरी ने बताया कि इस परीक्षा की पहली पारी में 63061 अभ्यर्थी भाग लेंगे जबकि दूसरी पारी में 64572 परीक्षा देंगे. कुल 1 लाख 27 हजार है. इनमे 40 हजार दोनों पारियों में शामिल होंगे.

सवा लाख से ज्यादा परीक्षार्थी देंगे REET परीक्षा

जयपुर के बाद सर्वाधिक जोधपुर में परीक्षार्थी को केंद्र दिया गया है. 28 हजार परीक्षार्थी जिले के बाहर से आएंगे. जिले की छात्राओं और एकल महिलाओं को जिले में ही परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं. जबकि पुरुषों और छात्रों को जिले से बाहर केंद्र आवंटित किए गए हैं.

सवेंदनशील केंद्र पर होगी वीडियोग्राफी

डॉ. चौधरी ने बताया कि कुल 30 परीक्षा केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं. यह केंद्र निजी स्कूलों के हैं. इन केंद्रों पर वीडियोग्राफी करवाई जाएगी जिसकी निगरानी सीधे माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से होगी. इसका कार्य शुरू हो गया है. इसके अलावा यहां अतिरिक्त उड़न दस्ते भी तैनात किए जाएंगे.

परीक्षार्थियों के लिए होंगी फ्री बस सेवा

रीट परीक्षा के दौरान जोधपुर में लगभग 50,000 से अधिक छात्र छात्राओं के अलग-अलग जिलों से जोधपुर पहुंचने की उम्मीद है तो वहीं, जोधपुर से भी लगभग 25 हजार अभ्यार्थी दूसरे जिलों में परीक्षा देने के लिए जाएंगे. जिसको लेकर रोडवेज प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

बस सेवाएं भी होंगी निशुल्क

सोमवार को जोधपुर जिला कलेक्टर महोदय की ओर से ली गई मीटिंग के बाद रोडवेज प्रशासन सहित परिवहन विभाग भी अपनी तैयारियों में जुट चुका है. रीट भर्ती परीक्षा को देखते हुए जोधपुर रोडवेज प्रशासन की ओर से डेढ़ सौ अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा. वर्तमान समय में चल रही लगभग 200 से अधिक बसों के साथ-साथ अभ्यार्थियों के लिए डेढ़ सौ बसें अतिरिक्त रूप से चलाई जाएगी.

जोधपुर रोडवेज आगार के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि रीट भर्ती परीक्षा को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए नियम सहित जोधपुर जिला कलेक्टर की ओर से ली गई मीटिंग के बाद डेढ़ सौ अतिरिक्त बस लगाने का फैसला लिया गया है. साथ ही 20 सितंबर से 30 सितंबर तक रीट परीक्षा के अभ्यर्थियों के लिए सभी बसें निशुल्क रहेगी. साथ ही मुख्य प्रबंधक ने बताया कि अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड और परिचय पत्र दिखाकर निशुल्क यात्रा कर सकते हैं. मुख्य प्रबंधक ने बताया कि वैश्विक महामारी और प्रदेश सरकार की तरफ से जारी की गई गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए बिना मास्क किसी भी अभ्यर्थी को बस में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.

पढ़ेंःREET Exam 2021: सीएम गहलोत की आम जनता से अपील, परीक्षा में शामिल होने आए अभ्यर्थियों की करे यथासंभव मदद

जोधपुर शहर की बात करें तो जोधपुर शहर में रोडवेज बस स्टैंड के अलावा चार अतिरिक्त वैकल्पिक बस स्टैंड बनाए गए हैं. जिसमें पाली आने और जाने वाले छात्रों के लिए भगत की कोठी पीली टंकी पर बस स्टैंड बनाया गया है. वहीं, जयपुर रूट के लिए सारण नगर और नागौर रूट के लिए कालवी प्याऊ सहित बाड़मेर जाने वालों के लिए 12वीं रोड पर रोडवेज का वैकल्पिक बस स्टैंड बनाया गया है जहां से छात्र आसानी से अपना सफर कर सकेंगे और शहर के अंदर ज्यादा भीड़-भाड़ ना हो इसको लेकर भी व्यवस्था की गई है.

परीक्षार्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा

रोडवेज के मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए रोडवेज के कर्मचारी सहित परिवहन विभाग के कर्मचारियों की ओर से समय-समय पर अभ्यार्थियों को मास्क पहनना सोशल डिस्टेंसिंग रखना इत्यादि के बारे में जानकारी दी जाएगी और एक जगह पर भीड़ ना हो जिसको देखते हुए चार अतिरिक्त बस स्टैंड बनाए गए हैं..

Last Updated : Sep 22, 2021, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details