जोधपुर. बजरी माफिया से मासिक बंदी लेने के आरोपी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी संजय बोथरा बीते चार महीनों से फरार चल रहे है. ऐसे में पिछले दिनों भ्रष्टाचार निवारण अदालत ने बोथरा के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर 19 अक्टूबर तक पेश होने के निर्देश दिए थे. लेकिन शनिवार को यह तिथि भी निकल गई और संजय बोथरा पेश नहीं हुआ.
ऐसे में अब पुलिस को उसकी संपत्ति कुर्क कर ने की कार्रवाई शुरू करनी होगी. साथ ही उसे भगोड़ा घोषित भी किया जाएगा. संजय बोथरा के खिलाफ उनके अधीनस्थ सब इंस्पेक्टर जिसे एसीबी ने बजरी माफिया से बंदी लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसने एसीबी की पूछताछ में बताया था कि बंदी थानाधिकारी संजय बोथरा और हेड कांस्टेबल के मार्फत ली जाती है. जिसके आधार पर संजय बोथरा को भी इस मामले में एसीबी ने आरोपी बनाया था, लेकिन संजय बोथरा एसीबी की पकड़ में अभी तक नहीं आया है. वह लगातार फरार चल रहा है.