राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बजरी माफिया से मासिक बंदी मामला : पेश नहीं हुआ फरार पुलिस SI बोथरा, संपत्ति होगी कुर्क

बजरी माफिया से रिश्वत मामले में लंबे समय से फरार चल रहे बासनी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी संजय बोथरा शनिवार को भी पेश नहीं हुआ. ऐसे में अब पुलिस जल्द ही उसे भगोड़ा घोषित किया जाएगा.

बजरी माफिया से मासिक बंदी मामला, Monthly detention case from gravel mafia

By

Published : Oct 19, 2019, 10:37 PM IST

जोधपुर. बजरी माफिया से मासिक बंदी लेने के आरोपी जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के बासनी थाने के तत्कालीन थानाधिकारी संजय बोथरा बीते चार महीनों से फरार चल रहे है. ऐसे में पिछले दिनों भ्रष्टाचार निवारण अदालत ने बोथरा के खिलाफ स्थाई वारंट जारी कर 19 अक्टूबर तक पेश होने के निर्देश दिए थे. लेकिन शनिवार को यह तिथि भी निकल गई और संजय बोथरा पेश नहीं हुआ.

पेश नहीं हुआ फरार पुलिस निरीक्षक

ऐसे में अब पुलिस को उसकी संपत्ति कुर्क कर ने की कार्रवाई शुरू करनी होगी. साथ ही उसे भगोड़ा घोषित भी किया जाएगा. संजय बोथरा के खिलाफ उनके अधीनस्थ सब इंस्पेक्टर जिसे एसीबी ने बजरी माफिया से बंदी लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसने एसीबी की पूछताछ में बताया था कि बंदी थानाधिकारी संजय बोथरा और हेड कांस्टेबल के मार्फत ली जाती है. जिसके आधार पर संजय बोथरा को भी इस मामले में एसीबी ने आरोपी बनाया था, लेकिन संजय बोथरा एसीबी की पकड़ में अभी तक नहीं आया है. वह लगातार फरार चल रहा है.

पढ़े: आपणी सरकार: सीकर नगर परिषद के 5 साल, कैसा रहा शहर का हाल...देखिए रिपोर्ट

वहीं सरकार ने इस मामले की जांच अजमेर के अतरिक्त पुलिस अधीक्षक सीपी शर्मा को दे दी है. शर्मा ने शुक्रवार को ही राजस्थान हाईकोर्ट में पेश होकर बताया था कि बोथरा की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. इस पर कोर्ट ने गति लाने के निर्देश दिए थे. बता दें कि हाईकोर्ट ने मामले में सह आरोपी हेड कांस्टेबल की जमानत याचिका को स्वीकार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details