जोधपुर. राजस्थान उच्च न्यायालय में रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले में बुधवार को जस्टिस पुष्पेंद्र सिंह भाटी की अदालत में सुनवाई अधूरी रही. अब आगे की सुनवाई गुरुवार को 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी.
ED की ओर से एडीशनल सॉलीसीटर जनरल राजदीपक रस्तोगी ने पैरवी की. उन्होंने, बीकानेर जमीन और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में पक्ष रखा. उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता के अधिवक्ताओं की ओर से जो जजमेंट पेश किए गए हैं, उनमें से कुछ जजमेंट पूर्व में ही स्टे किए जा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंःमनी लॉन्ड्रिंग केस : रॉबर्ट वाड्रा के वकील ने बहस की पूरी...कल ED की तरफ से रखा जाएगा पक्ष
वहीं, करीब डेढ़ घंटे की सुनवाई के बाद जस्टिस भाटी की अदालत ने मामले को गुरुवार तक के लिए मुल्तवी कर दिया. इस पर एडीशनल सॉलीसीटर जनरल रस्तोगी ने कहा कि वह व्यस्त होने से फिजिकल रूप से पैरवी नहीं कर पाएंगे. इस पर कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमे पर सुनवाई के निर्देश दिए.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता वाड्रा की ओर से अधिवक्ता कुलदीप माथुर और उनके सहयोगी अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह सोढा भी मौजूद रहे.