राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

शर्मनाकः जोधपुर में दो दलित युवतियों से दुष्कर्म...एक का आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जोधपुर में एक साथ दो दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. जहां पहले मामले में नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे मामले की जांच चल रही है.

जोधपुर फलौदी में दुष्कर्म, molestation with dalit girls in Jodhpur
दलित नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 3, 2021, 10:15 AM IST

जोधपुर. जिले के फलौदी थाना में दुष्कर्म के दो मामले दर्ज हुए है. दोनों ही मामलों में पीड़िताएं दलित है, इसमे एक नाबालिग भी शामिल है. जहां फलौदी थाना में लोहावट थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसला कर उसका बलात्कार करने का मामला दर्ज करवाया है. जिसमे बताया गया है कि करीब 9 माह पहले फलौदी थाना क्षेत्र के एक गांव में काम कर रही उसकी पुत्री को एक युवक ने बहला फुसला कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया.

हाल ही में उसकी पुत्री की तबीयत खराब हुई तो पता चला कि वह पूरे माह गर्भवती है. इसके बाद उसका प्रसव हुआ. उसने एक बेटी को जन्म दिया. अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिवार को दी. मामला दुष्कर्म, पॉक्सो और एससीएसटी एक्ट की धाराओं में दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की. जिसके बाद शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-राजस्थान: फर्जी एजेंट की भेंट चढ़े 8 युवा, सऊदी अरब से वीडियो जारी कर लगाई वतन वापसी की गुहार

महिला के नहाते हुए फोटो खींचे, धमकाकर बलात्कार

फलौदी थाने में एक महिला ने खुद के साथ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में महिला ने बताया है कि जब वह अपने घर में नहा रही थीं, उस समय एक युवक ने चुपके से उसके फोटो ले लिए. उन फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. प्रकरण जांच वृताधिकारी पारस सोनी को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details