जोधपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत चार दिन के प्रवास पर 24 से 27 सितंबर तक जोधपुर में रहेंगे. राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के प्रांत संघचालक हृदयाल वर्मा ने बताया कि संघ की शाखाओं के कार्य और कार्यकर्ताओं की देखरेख, विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा, कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण, समाज के विभिन्न गणमान्य और प्रबुद्ध जनों से संवाद संपर्क, योजना लेकर देश के सभी प्रांतों में सरसंघचालक के प्रवास कार्यक्रम के तहत भागवत जोधपुर में प्रवास करेंगे.
पढ़ेंःRSS प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे भीलवाड़ा, राष्ट्रीय संत आचार्य महाश्रमण जी से लिया आशीर्वाद
हृदयाल वर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को सरसंघचालक का जोधपुर आगमन होगा. 24 सितंबर से विभिन्न बैठकों का क्रम प्रारंभ होगा. सरसंघचालक मोहन भागवत अपने जोधपुर प्रवास में राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ जोधपुर की प्रांत टोली, जागरण श्रेणी, संगठन श्रेणी, अनुसार प्रांतीय कार्यकर्ताओं की बैठक, प्रांत के सभी प्रचारकों की बैठक, महानगर के कार्यकर्ताओं का प्रबोधन, चयनित गणमान्य व्यक्तियों की संपर्क सूची से संवाद आदि करेंगे.
पढ़ेंःडिनर पर भागवत : मेहमान भागवत को भाया मेवाड़ी भोजन..मेजबान नारायण लाल ने कहा- जीवन धन्य हो गया
इन बैठकों में कोरोना काल के पश्चात निर्देशित सावधानियों के साथ निम्न कार्यों की समीक्षा सरसंघचालक अपने प्रवास के दौरान करेंगे. इस प्रवास में सरसंघचालक के साथ अखिल भारतीय बौद्धिक शिक्षण प्रमुख स्वांत रंजन राजस्थान क्षेत्र कार्यवाह हनुमान सिंह, क्षेत्र प्रचारक प्रमुख श्रीवर्धन, क्षेत्र सह प्रचार प्रमुख मनोज कुमार, सहित प्रांत के कार्यवाह, सह कार्यवाह, प्रचारक उपस्थित रहेंगे.