राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर दौरे पर मुख्यमंत्री गहलोत, पीएम मोदी पर साधा निशाना

जोधपुर दौरे पर गए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने सड़क का लोकार्पण किया और जनसुनवाई भी की. इसके बाद माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाउडी कार्यक्रम को लेकर निशाना साधा.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, Ashok Gehlot in jodhpur

By

Published : Oct 8, 2019, 5:18 PM IST

जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को दूसरे दिन अपने जोधपुर दौरे पर थे. सुबह सर्किट हाउस में उन्होंने जन सुनवाई करते हुए सैकड़ों लोगों के ज्ञापन लिए और उनकी शिकायतें सुनी. इसके बाद वे लालसागर स्थित समाजसेवी भगवान सिंह परिहार के नाम से सड़क मार्ग का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने माली संस्थान की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की.

ट्रम्प के राष्ट्रपिता बताने पर पीएम मोदीजी को आपत्ति जतानी चाहिए थी : गहलोत

इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा वाले महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. 15 सालों से उन्होंने अपनाना शुरू कर दिया है तो जब अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मोदी जी भारत के राष्ट्रपिता हैं तो प्रधानमंत्री को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी और कहना चाहिए था कि राष्ट्रपिता सिर्फ महात्मा गांधी हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.

पढ़ेंःसतीश पूनिया के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे की जगह पहुंचा उनका 'खत', ना आने का बताया ये कारण

गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले महात्मा गांधी को अपना रहे हैं. सरदार पटेल को अपना लिया. सरदार पटेल ही थे जिन्होंने महात्मा गांधी की हत्या के बाद आरएसएस पर बैन लगा दिया था. और इसके लोगों को लिखित में माफी मांगनी पड़ी थी, तब कहीं जाकर बैन खत्म हुआ था.

पढ़ेंःविजयदशमी: राजस्थान में यहां रावण दहन पर खुशी नहीं शोक मनाया जाता है

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने माली समाज द्वारा जोधपुर एम्स के सामने बनाए गए आरोग्य भवन में सहयोग करने वाले भामाशाह का सम्मान किया. साथ ही समाज की शैक्षणिक प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि अपनी कमाई में से हिस्सा देना बहुत बड़ी बात है और यह काम सिर्फ भामाशाह ही कर सकते हैं. उन्होंने समाज के लोगों से हमेशा सभी लोगों के लिए समाज सेवा करने का आह्वान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details