जोधपुर.मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को दूसरे दिन अपने जोधपुर दौरे पर थे. सुबह सर्किट हाउस में उन्होंने जन सुनवाई करते हुए सैकड़ों लोगों के ज्ञापन लिए और उनकी शिकायतें सुनी. इसके बाद वे लालसागर स्थित समाजसेवी भगवान सिंह परिहार के नाम से सड़क मार्ग का लोकार्पण किया. साथ ही उन्होंने माली संस्थान की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शिरकत की.
इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा वाले महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं. 15 सालों से उन्होंने अपनाना शुरू कर दिया है तो जब अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि मोदी जी भारत के राष्ट्रपिता हैं तो प्रधानमंत्री को इस पर आपत्ति जतानी चाहिए थी और कहना चाहिए था कि राष्ट्रपिता सिर्फ महात्मा गांधी हैं. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.
पढ़ेंःसतीश पूनिया के पदभार समारोह में वसुंधरा राजे की जगह पहुंचा उनका 'खत', ना आने का बताया ये कारण