राजस्थान

rajasthan

वॉक करते हुए युवक का आई फोन छीन भागा मोटरसाइकिल सवार

By

Published : May 20, 2021, 9:54 AM IST

जोधपुर के सदर थाना इलाके में मोबाइल स्नेचिंग की वारदात सामने आई है. बाईजी का तालाब घांचियों का बास में एक युवक मोबाइल पर बात करते हुए टहल रहा था, उसके पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार ने उसका मोबाइल छीन लिया और भाग गया. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

Mobile snatching in Jodhpur, Mobile snatching
वॉक करते हुए युवक का आई फोन छीन भागा मोटरसाइकिल सवार

जोधपुर.लॉकडाउन के बावजूद लोगों के घरों में चोरियां, मोबाइल स्नैचिंग, मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. बदमाश बेखौफ हर दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. बुधवार शाम करीब 8 बजे भी सदर थाना क्षेत्र में स्थित बाईजी का तालाब घांचियों का बास में एक युवक वॉक कर रहा था. इस दौरान उसे कॉल आया तो उसने चलते चलते बात करना शुरू कर दी. इस दौरान एक हेलमेट पहना मोटरसाइकिल सवार उसके पीछे-पीछे चलने लगा और जो भी मौका मिला तो उसने बात करते हुए युवक के हाथ से आई फोन छीना और वहां से भाग गया.

वॉक करते हुए युवक का आई फोन छीन भागा मोटरसाइकिल सवार

पढ़ें-उदयपुर एसिड अटैकः युवक पर एसिड फेंकने वाला मुख्य आरोपी और उसकी प्रेमिका गिरफ्तार, आरोपी का भाई भी शामिल

यह घटना नजदीक के सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि मोटरसाइकिल सवार किस तरीके से बात करते हुए युवक हाथ से मोबाइल छीन कर भाग रहा है. इसके बाद उसके पीछे भी कुछ लोग भागे, लेकिन वह तेजी से आगे निकल गया. हाथ नहीं आया. एक व्यक्ति साइकिल से जालौरी गेट तक गया, लेकिन बदमाश पकड़ में नहीं आया. मामले की सदर थाने में रिपोर्ट भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details