राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला के आंख में मिर्ची डालकर मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, 8 मोबाइल बरामद - आखों में मिर्ची डालकर मोबाइल लूट

जोधपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 1 दर्जन से अधिक वारदातों की बात कबूल की है.

जोधपुर में मोबाइल लूट आरोपी गिरफ्तार, Mobile robbery accused arrested in Jodhpur
जोधपुर में मोबाइल लूट आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 20, 2020, 4:21 PM IST

जोधपुर. शहर के बिट्टू देव नगर पुलिस थाने में बुधवार को एक महिला की आंखों में मिर्ची डालकर लूट करने का मामला सामने आया था. जहां मोटरसाइकिल सवार युवक ने दवाई लेकर घर जा रही महिला की आंखों में मिर्ची डालकर मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उसके पश्चात गुरुवार को भी देव नगर थाना क्षेत्र में एक बाइक पर जा रहे दंपती के साथ लूट की वारदात हुई. ऐसे में पुलिस ने दोनों ही मामलों को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लूट करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.

जोधपुर में मोबाइल लूट आरोपी गिरफ्तार

देव नगर थाना अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में लगातार दो दिनों तक हुई मोबाइल लूट की वारदातों के बाद उच्च अधिकारियों द्वारा आरोपी को पकड़ने के निर्देश दिए. जिसके बाद पुलिस ने सभी जगहों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और मुखबिर सूचना के आधार पर जोधपुर के देव नगर थाना क्षेत्र में ही रहने वाले श्याम राव को गिरफ्तार किया है.

पढे़ंःबीकानेर अनाज मंडी में हर दिन हो रही करीब एक लाख बोरी मूंगफली की आवक, कृषि विधयेक का नहीं असर

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने जोधपुर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 1 दर्जन से अधिक वारदातें करना कबूल की है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अलग-अलग लोगों से लुटे हुए 8 एंड्राइड मोबाइल भी बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए मोबाइल लूट आरोपी से जनता से पूछताछ करने में जुटी है. साथ ही पुलिस का दावा है कि आरोपी से पूछताछ करने पर शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई मोबाइल लूट की वारदातें खुलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details