जोधपुर. शहर में जिला प्रशासन ने एक बार फिर सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार के मरीजों के लिए मोबाइल ओपीडी वैन की सुविधा शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को जोधपुर के 9 जोन में मोबाइल ओपीडी वैन घरों में जाकर मरीजों का उपचार करेंगी.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और विधायक मनीषा पवार ने मोबाइल ओपीडी वैन को हरी झंडी दिखाई. कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है कि अगर उन्हें सर्दी, खांसी, जुकाम और बुखार है तो वह इंतजार नहीं करें और उपचार से जुड़े. घर बैठकर इंतजार करने पर कोरोना और ज्यादा खतरनाक हो जाता है.
उन्होंने कहा कि डॉक्टर और स्टाफ को लक्ष्य दिया है कि प्रत्येक बुखार के रोगी को कोरोना रोगी मानकर ही उसे उपचार दिया जाए. जिससे समय रहते रोग आगे नहीं फैले. विधायक मनीषा पवार ने कहा कि मोबाइल वैन से लोगों को घर बैठे उपचार की सुविधा मिल रही है. ऐसे में लोगों को बाहर आकर जरूर उपचार लेना चाहिए.