जोधपुर. प्रदेश के जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन प्रकरणों की वजह से जोधपुर सेंट्रल जेल काफी दिनों से सुर्खियों में है. ऐसा ही एक और मामला गुरुवार को एक बार सामने आया. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद फिरौती और रंगदारी मांगने वाली मशहूर गैंग के गैंगस्टर के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं. यह फोन जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान बरामद किए हैं. मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है.
रातानाड़ा थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा बुधवार को जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और कैदी हरीश के पास 2 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए. जिसे जेल प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया और इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि अनमोल विश्नोई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. वहीं, अनमोल भी कई आपराधिक मामले में लिप्त बताया जाता है.
पढ़ें:जयपुर: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ दूदू पुलिस की कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त