राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई के पास से मिला मोबाइल - anmol Bishnoi in jodhpur central jail

देशभर में सुरक्षित मानी जाने वाले जेलों में दूसरे नंबर पर जोधपुर की सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. जेल अभिरक्षा में बंद कैदी और लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई जेल निषिद्ध क्षेत्र में मोबाइल का उपयोग करते पाया गए है. ऐसे में पुलिस जांच में जुटी है कि आखिर कैदियों के पास मोबाइल आ कहां से रहा है ?

Mobile found from gangster anmol Bishnoi
जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई के पास मिला मोबाइल

By

Published : Sep 24, 2020, 2:24 PM IST

जोधपुर. प्रदेश के जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के पास से मोबाइल मिलने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. इन प्रकरणों की वजह से जोधपुर सेंट्रल जेल काफी दिनों से सुर्खियों में है. ऐसा ही एक और मामला गुरुवार को एक बार सामने आया. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद फिरौती और रंगदारी मांगने वाली मशहूर गैंग के गैंगस्टर के पास से दो मोबाइल फोन मिले हैं. यह फोन जेल प्रशासन ने तलाशी के दौरान बरामद किए हैं. मोबाइल बरामद होने के बाद जेल प्रशासन ने इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है.

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई के भाई के पास मिला मोबाइल

रातानाड़ा थाना अधिकारी रमेश शर्मा ने बताया कि जेल प्रशासन द्वारा बुधवार को जेल में तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई और कैदी हरीश के पास 2 एंड्राइड मोबाइल बरामद हुए. जिसे जेल प्रशासन द्वारा जब्त कर लिया गया और इस संबंध में जोधपुर के रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. बता दें कि अनमोल विश्नोई पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का छोटा भाई है. वहीं, अनमोल भी कई आपराधिक मामले में लिप्त बताया जाता है.

पढ़ें:जयपुर: अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ दूदू पुलिस की कार्रवाई, 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है. देखा जाए तो जोधपुर सेंट्रल जेल से कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसकी गैंग द्वारा पूर्व में भी मोबाइल के जरिए धमकी और फिरौती के मामले सामने आए थे. जिन मामलों में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. दोनों गैंगस्टरों के पास मोबाइल मिलने के बाद अब पुलिस प्रशासन इस संबंध में जांच में जुटा है कि अनमोल बिश्नोई के पास मोबाइल कहां से आया और उसके द्वारा इस मोबाइल से किन-किन को कॉल किए गए?

कैदी के गुप्तांग से निकला था मोबाइल...

हाल ही में सेंट्रल जेल में एक कैदी द्वारा जेल उद्योग शाला से मुख्य जेल में अपने गुप्तांग में मोबाइल डालकर ले जाने का मामला सामने आया था. जहां कैदी की तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया और भर्ती होने के पश्चात जेल प्रशासन को पता लगा था कि कैदी देवाराम के गुप्तांग में 4 मोबाइल छुपाए हुए थे. इसके बाद कैदी का ऑपरेशन करवाया गया और चारों मोबाइल निकलवाए गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details