जोधपुर.देश की दूसरी सबसे सुरक्षित माने जाने वाली जोधपुर सेंट्रल जेल एक बार फिर सुर्खियों में है. जहां जोधपुर सेंट्रल जेल में कैदी के पास से एंड्राइड मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ है. जोधपुर जेल प्रशासन की ओर से गुरुवार रात को सेंट्रल जेल में बने बैरक में अचानक तलाशी अभियान शुरू किया गया. इस दौरान जेल प्रशासन को जीएसटी फ्रॉड मामले में जेल में बंद गौरव माहेश्वरी के पास एक एंड्राइड मोबाइल और सिम कार्ड बरामद हुआ. जिस पर जेल प्रशासन ने मोबाइल और सिम कार्ड को जब्त कर गौरव माहेश्वरी के खिलाफ रातानाड़ा पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है.
रातानाड़ा पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर तोलाराम ने बताया कि जेल प्रशासन की ओर से रातानाड़ा पुलिस थाने में एक रिपोर्ट पेश की गई है और उसमें जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद कैदी गौरव माहेश्वरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.