जोधपुर.सुरक्षित जेलों में शुमार जोधपुर की सेंट्रल जेल (Jodhpur Central Jail) एक बार सुर्खियों में है. बुधवार को जेल में जा रहे एक अवैध बजरी के ट्रैक्टर से 10 मोबाइल और 12 ईयरफोन बरामद हुए हैं. बजरी का ट्रैक्टर जब खाली हो रहा था, तब जेल प्रहरी की नजर पड़ने पर मामले का खुलासा (Mobile found in Jodhpur Central Jail) हुआ. इसको लेकर जेल प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एडीसीपी नाजिम अली ने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाही का मामला है. बाहर का सामान अंदर तक भेजा जा रहा है. बजरी के अंदर 10 मोबाइल और ईयरफोन बरामद होने की जानकारी हमें दी गई है, जिस पर रातनाडा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. गौरतलब है कि जोधपुर जेल से मोबाइल की बरामदगी लगातार (Mobile found in Jodhpur Central Jail) होती रही है. कई बार ऑपरेशन भी चलाया गया, जिसमें दर्जनों मोबाइल एक साथ मिले. लेकिन इस पर लगाम नहीं लग पा रही है.