जोधपुर. शहर विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र के चिकित्सालय की व्यवस्थाओं से नाराज होकर कलेक्टर से कार्रवाई की गुहार लगाई है. विधायक मनीषा पवार ने गुरुवार को महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने पर नाराजगी जताई.
इस संबंध में कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा कि मैंने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य व महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक से बात कर मूलभूत सुविधाएं देने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन, इसे लेकर किसी ने भी गंभीरता नहीं दिखाई है. जिससे अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीज परेशान हो रहे हैं. इसकी वजह से सरकार व स्थानीय प्रशासन की छवि पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
पवार ने अपने पत्र लिखा कि मेरे द्वारा बार-बार निर्देशित करने पर भी जो रवैया अपनाया गया है. उससे लगता है कि संक्रमित मरीजों के उपचार और सुविधाओं को लेकर कोई भी संवेदनशील नहीं है. इसलिए जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारियों के विरुद्ध जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए.