राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

विधायक पुखराज गर्ग का दिव्या मदरेणा पर आरोप, कहा- राजनीतिक द्वेष के कारण बावड़ी समिति में नहीं लगने दिया बीडीओ - Rajasthan hindi news

आरएलपी विधायक पुखराज गर्ग ने दिव्या मदरेणा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि बावड़ी पंचायत समिति (MLA Pukhraj Garg accuses Divya Madrena of political malice) में मदरेणा ने राजनीतिक द्वेष के कारण बीडीओ नहीं लगने दिया जिस कारण वार्षिक अनुमोदन नहीं हो सका है. इससे कई अन्य कार्य भी बाधित हुए हैं.

MLA Pukhraj Garg accuses Divya Madrena of political malice
पुखराज गर्ग का आरोप

By

Published : May 13, 2022, 3:34 PM IST

जोधपुर.गत वर्ष पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के के बीच जुबानी जंग बहुत आगे निकल चुकी है. आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपाल गढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने विधायक दिव्या मदेरणा पर बड़ा आरोप (MLA Pukhraj Garg accuses Divya Madrena of political malice) लगाया है. गर्ग ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (MLA Pukhraj Garg press conference in Jodhpur) कर कहा कि मदरेणा ने खुला चैलेंज दिया था कि बावड़ी पंचायत समिति में उनकी सरकार जब तक रहेगी यहां बीडीओ नहीं लगने देगी.

विधायक गर्ग ने कहा कि ऐसा हो भी रहा है कि विधायक मदेरणा की दखलअंदाजी व राजनीतिक द्वेष के चलते पंचायत समिति की प्रधान अनिता खोजा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक स्थाई बीडीओ नहीं लगा है जिसकी वजह से वार्षिक अनुमोदन नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं, साधारण सभा नहीं होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. हर माह नए अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है. हाल ही में प्रधान ने जिला कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ सहित सभी को साधारण सभा के लिए पत्र लिखा तो कार्यवाहक बीडीओ महेश चौधरी ने बैठक के लिए समय मांगा नौ मई को बैठक तय हुई. लेकिन उससे पहले वह खुद मेडिकल लेकर अवकाश पर चला गया. इसके बाद उसका तबादला कर दिया गया. इसको लेकर कलेक्टर से भी बात की है, लेकिन कोई सहयोग नहीं कर रहा है.

पुखराज गर्ग का आरोप

पढ़ें.पीडीएस कार्य जीएसएस से छीन निजी ठेकेदारों को देने से नाराज मंत्री आंजना, खाद्यान्न विभाग पर लगाए आरोप...सीएम से की शिकायत

मुख्यमंत्री के अपने ही गृह जिले में दावे फेल
विधायक पुखराज गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री अपनी सरकार के सुशासन और गुड गवर्नेंस का दावा करते हैं लेकिन उनके गृह जिले में ही एक विधायक पूरी पंचायत समिति के लोगों के विकास में रोड़ा बनी हुई है. जबकि सरकार सभी के विकास का दावा करती रही है, लेकिन उनके जिले में ही सरकार की व्यवस्था की धज्जियां उड़ रही हैं.

सात माह में नहीं हुई एक रुपए की भी वित्तीय स्वीकृति
बावड़ी पंचायत समिति के गठन के बाद सितंबर 2021 में निर्वाचित प्रधान अनीता खोजा ने कार्यभार संभाला था, लेकिन विगत सात माह में स्थाई अधिकारी नहीं होने से क्षेत्र में विकास के लिए कोई वित्तीय स्वीकृति जारी नही हुई है. किसी तरह का कोई काम नहीं हुआ है जिसकी वजह से 32 ग्राम पंचायत के सरपंचों को कोई स्वीकृति नहीं मिली है जबकि इन दिनों पानी की कमी से हालात विकट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details