जोधपुर.गत वर्ष पंचायत चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल और ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा के के बीच जुबानी जंग बहुत आगे निकल चुकी है. आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष एवं भोपाल गढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने विधायक दिव्या मदेरणा पर बड़ा आरोप (MLA Pukhraj Garg accuses Divya Madrena of political malice) लगाया है. गर्ग ने शुक्रवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (MLA Pukhraj Garg press conference in Jodhpur) कर कहा कि मदरेणा ने खुला चैलेंज दिया था कि बावड़ी पंचायत समिति में उनकी सरकार जब तक रहेगी यहां बीडीओ नहीं लगने देगी.
विधायक गर्ग ने कहा कि ऐसा हो भी रहा है कि विधायक मदेरणा की दखलअंदाजी व राजनीतिक द्वेष के चलते पंचायत समिति की प्रधान अनिता खोजा के कार्यभार ग्रहण करने के बाद से अभी तक स्थाई बीडीओ नहीं लगा है जिसकी वजह से वार्षिक अनुमोदन नहीं हो पाया है. इतना ही नहीं, साधारण सभा नहीं होने से विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. हर माह नए अधिकारी को अतिरिक्त चार्ज दिया जा रहा है. हाल ही में प्रधान ने जिला कलेक्टर, जिला परिषद सीईओ सहित सभी को साधारण सभा के लिए पत्र लिखा तो कार्यवाहक बीडीओ महेश चौधरी ने बैठक के लिए समय मांगा नौ मई को बैठक तय हुई. लेकिन उससे पहले वह खुद मेडिकल लेकर अवकाश पर चला गया. इसके बाद उसका तबादला कर दिया गया. इसको लेकर कलेक्टर से भी बात की है, लेकिन कोई सहयोग नहीं कर रहा है.