राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: विधायक ने शुरू कराया सीवरेज कार्य - जोधपुर स्वच्छता न्यूज

जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों में जगह-जगह पर लगे गंदगी के ढेर स्वच्छता की पोल खोल रहे हैं. शहर विधायक मनीषा पवार शुक्रवार को वार्ड नंबर 35 में सीवरेज कार्य का उद्घाटन करने पहुंची. उद्घाटन के बाद वार्ड वासियों के कहने पर वार्ड में घूमने लगी तो जगह-जगह पर गंदगी के ढेर नजर आए.

Jodhpur Cleanliness News, जोधपुर न्यूज
विधायक मनीषा पवार ने सीवरेज का काम शुरू किया

By

Published : Jan 31, 2020, 9:36 PM IST

जोधपुर.नगर निगम इन दिनों स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए शहर की सफाई में जुटा है. शहर की प्रमुख सड़कों पर नजर भी आता है, लेकिन नगर निगम के कार्य की पोल शहर के भीतरी इलाके में खुलती है. जहां गलियों में गंदगी के ढेर लगे हैं. ऐसा ही एक वाकया शहर विधायक मनीषा पवार के साथ हुआ. जब वह वार्ड नंबर 35 में सीवरेज कार्य का उद्घाटन करने पहुंची. उद्घाटन के बाद वार्ड वासियों के कहने पर वार्ड में घूमने लगी तो जगह-जगह पर गंदगी के ढेर नजर आए.

विधायक मनीषा पवार ने सीवरेज का काम शुरू किया

विधायक नाराज भी हुई लेकिन मौके की नजाकत समझते हुए चुप रही. विधायक ने कहा कि सीवरेज का काम शुरू हुआ है और जल्दी हम इस वार्ड को स्वच्छ और सुंदर बनाएंगे. वार्ड में घूमते समय लोगों ने विधायक का स्वागत किया. साथ ही महिलाओं ने सफाई नहीं होने का उलाहना भी दिया.

पढ़ें- यूडी टैक्स को लेकर सख्त जयपुर नगर निगम, पुरोहित जी के कटले में की 9 दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई

विधायक मनीषा पवार ने अपनी विजिट खत्म कर सीधे नगर निगम के अधिकारियों को फोन पर ही बात की और वार्ड की दशा सुधारने के निर्देश दिए. दरअसल नगर निगम का पुराना वार्ड नंबर 35 शहर के भीतरी भाग में आता है, जिसे हेरिटेज सिटी में गिना जाता है. यहां इसको लेकर कई बार पर्यटन का काम भी शुरू हुआ, लेकिन पूरा नहीं हो पाया. इस वार्ड में कई पुरानी इमारतें भी हैं, जिन्हें देखने सैलानी आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details