राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: लोहावट में विधायक ने महाविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण, दिए दिशा-निर्देश

जोधपुर के लोहावट विधायक ने राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही महाविद्यालय परिसर में छात्रों व स्टाफ के लिए विभिन्न सुविधाए मुहैया करवाने के निर्देश दिए.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, jodhpur news, rajasthan news
विधायक ने महाविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण

By

Published : Sep 11, 2020, 1:41 AM IST

लोहावट (जोधपुर). जिले में गुरुवार को राजकीय महाविद्यालय के अस्थायी भवन का लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने अवलोकन किया. जिसके बाद उन्होंने महाविद्यालय के अस्थायी भवन का अवलोकन कर अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं.

विधायक ने महाविद्यालय परिसर का किया निरीक्षण

विधायक विश्नोई ने एसडीएम राजीव शर्मा, तहसीलदार प्रतिज्ञा सोनी सहित अन्य विभागों के अधिकारियों सहित महाविद्यालय संचालित भवन का अवलोकन कर कॉलेज परिसर में छात्रों व स्टाफ के लिए विभिन्न सुविधाए मुहैया करवाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों से कॉलेज के इस स्थायी भवन में बिजली,पानी,कर्मचारियों व छात्रों के लिए फर्नीचर आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि, लोहावट क्षेत्र में लंबे समय से राजकीय कॉलेज खोले जाने की मांग की जा रही थी. लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई के प्रयासों के चलते राज्य सरकार ने इसी वर्ष से लोहावट में राजकीय विद्यालय स्वीकृत किया है. जिसमें बीए प्रथम वर्ष के लिए 200 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया जारी है.

पढ़ें:टोंक: औद्योगिक सुरक्षा बल के सदस्यों ने किया पौधारोपण

विधायक ने कहा कि, लोहावट क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से जल्द ही कॉलेज के लिए जमीन आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए है.

लोहावट में सघन पौधरोपण अभियान का आयोजन, लगाए गए 363 पौधे..

जोधपुर के लोहावट में पंचायत समिति परिसर में आज सघन पौधरोपण अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में पंचायत समिति परिसर में अलग-अलग 363 पौधे लगाए गए हैं. सघन पौधरोपण कार्यक्रम का आगाज लोहावट विधायक किसनाराम विश्नोई ने पौधा लगाकर किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को वृक्षों के महत्त्व को समझ कर अधिक से अधिक पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details