जोधपुर.राजस्थान के जोधपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां एकनाबालिग ने अवैध संंबंध बनाते देख लिया तो 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग ने उसके साथ भी (Misdeed with Minor Boy Child in Jodhpur) कुकर्म किया. मामला दर्ज हुए 15 दिन से ज्यादा का समय हो गया है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. जबकि हाल ही में हाल ही में माता का थाना क्षेत्र में चार पहले एक नाबालिग बच्ची के साथ कोरियाग्राफर द्वारा दुष्कर्म करने की रिपोर्ट आई तो पुलिस ने तीन दिन में ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
लेकिन इस मामले में अभी पुलिस ने बालक के 164 के बयान नहीं करवाए हैं. डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव के अनुसार नाबालिग के साथ हुई घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. मामला पॉक्सो व धारा 377 में दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार करीब चार साल पहले एक नाबालिग बालक अपने जोधपुर में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर (Case Registered Through Istgasa in Jodhpur) आया तो रिश्तेदार की पत्नी ने उसके सामने ही बुजुर्ग मकान मालिक के साथ संबंध बनाए.
नाबालिग वहां से जाने लगा तो उसे पकड़ लिया. महिला के सहयोग से बुजुर्ग ने नाबालिग के साथ कुकर्म किया. ऐसा घटनाक्रम दो बार हुआ और दोनों बार महिला ने उसका (Law and Order in Jodhpur) वीडियो भी बना लिया. हाल ही में नाबालिग को अपना वीडियो दिखा तो उसे सबकुछ याद आ गया. जिसके बाद उसके पिता ने न्यायालय के मार्फत भीतरी शहर निवासी सूर्यप्रकाश भंडारी व उसके पुत्र के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया. पीड़ित के पिता ने आरोपी के पुत्र पर धमकी देने का आरोप लगाया है.