जोधपुर.जिले मेंगेस्ट हाउस और होटल्स में अनैतिक कार्य को बढ़ावा देने वाले संचालकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इसके तहत गत दिनों एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में सदर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला पढ़ें-उदयपुर: लूट की वारदात को अंजाम देने में जुटे लुटेरे, तीन लोगों को शिकार बनाकर लूटे पर्स और मोबाइल
थानाधिकारी बंसीलाल ने बताया कि सरदारपुरा क्षेत्र स्थित गेस्ट हाउस में नाबालिग के साथ 3 बार दुष्कर्म हुआ था, ऐसे में उसके संचालक के खिलाफ भी पॉक्सो की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास स्थित गेस्ट हाउस जहां युवतियों को बिना जानकारी दर्ज किए कुछ समय के लिए कमरे किराए पर दिए जाते हैं. इसी कड़ी में गेस्ट हाउस के संचालक रमेश को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया.
उल्लेखनीय है कि शहर के कई छोटे गेस्ट हाउस होटल्स में अनैतिक कार्यों के लिए बिना जानकारी दर्ज किए हुए संचालक मोटी राशि कमाने के चक्कर में कुछ समय के लिए कमरे किराए पर देते हैं जो नियमानुसार गलत है. नाबालिगों के साथ गेस्ट हाउस में दुष्कर्म की हुई घटना के बाद पुलिस ने ऐसे गेस्ट हाउस संचालकों का पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है.