जोधपुर.प्रदेश में नाबालिगों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इसके तहत ऐसा ही एक मामला जोधपुर के बोरानाडा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है. जहां पीड़ित लड़की के परिजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि उनकी नाबालिग पुत्री का कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया और फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. बोरानाडा थाना पुलिस के अनुसार लूणी थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.
जोधपुर: नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज - सामूहिक दुष्कर्म मामला
जोधपुर के लूणी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद पुलिस की ओर से अपहरण और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर दुष्कर्म करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.
पढ़ें:चूरू: तारानगर से गुमशुदा युवती दस्तयाब, युवती ने बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का लगाया आरोप
महिला ने बताया कि कुछ युवकों ने उसकी नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया था. इसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं मामले के बाद इस संबंध में पुलिस ने अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.साथ ही पुलिस की ओर से गुरुवार को पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा. साथ ही उसकी कोर्ट के समक्ष बयान दर्ज करवाए जाएंगे. फिलहाल पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले नामजद आरोपियों सहित अन्य युवकों की तलाश शुरू कर दी है. जिसके बाद उनकी ओर से मामले की जांच की जा रही हैं.