जोधपुर.जिले के बोरुंदा क्षेत्र में एक 14 साल की दलित बालिका के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना 1 माह पुरानी बताई जा रही है. बालिका की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसकी जांच बिलाड़ा वृताधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई है.
बोरुंदा थाना में दर्ज मामले में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह मूलतः नागौर जिला की निवासी है, उसका परिवार बोरुंदा क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है. बोरुंदा में वह अपनी बेटी के साथ एक भट्टे पर काम करती है और उसके पास ही झोपड़ी में रहती है. वहीं पर रहने वाले एक युवक ने उसकी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.