राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध पर बोली मंत्री ममता भूपेश- हमारी सरकार मामले को दबाती नहीं है

राजस्थान में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ते अपराधों (Mamta Bhupesh On Crimes Against Women) पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने खुल कर बात की है. भूपेश का कहना है कि हमारी सरकार में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को छुपाया नहीं जा रहा है. इसलिए अपराध की संख्या ज्यादा दर्ज हो रही हैं.

Mamta Bhupesh On Crimes Against Women
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर मंत्री ममता भूपेश

By

Published : Mar 1, 2022, 12:06 PM IST

जोधपुर.महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश का कहना है कि हमारी सरकार में महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध को छुपाया नहीं जा रहा है. जबकि पहले अत्याचार की घटनाओं को दबा (Mamta Bhupesh On Crimes Against Women) दिया जाता था. पीड़िताओं और उनके परिवार को धमका कर उन्हें रोक दिया जाता था. लेकिन हमारी सरकार जब से आई है हमने भय मुक्त वातावरण देने की कोशिश की है.

प्रत्येक परिवार जिसके साथ अगर क्रूरता होती है तो उसकी एफआईआर दर्ज हो इसको लेकर मुख्यमंत्री ने जिरो टॉलरेंस की नीति लागू की है. मंगलवार को जोधपुर आई ममता भूपेश (Minister Mamta Bhupesh In Jodhpur) ने बात प्रदेश में बढ़ते महिलाओं के प्रति अपराध के मामलों की संख्या को लेकर पूछे गए सवाल पर कही. उन्होंने कहा कि जो यह घटनाएं लंबे समय से चली आ रही है हम एनजीओ और सामाजिक कार्यकर्ताओं को मिलकर प्रयास करना होगा.

महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर मंत्री ममता भूपेश

भूपेश ने कहा कि अपराधी हम सभी में से एक ही होता है. हमें पता नहीं होता है कि कौन अपराधी किस रूप में सामने आ जाए. इसलिए सब लोगों को मिलकर सामाजिक दायरा बढ़ाते हुए भयमुक्त वातावरण बनाने का प्रयास करना होगा. इससे पहले ममता भूपेश का एयरपोर्ट पर और सर्किट हाउस में विधायक मनीषा पंवार, महापौर कृति देवड़ा, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी पटेल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.

पढ़ें : Big News: राजनीतिक नियुक्तियों की दूसरी लिस्ट में पायलट कैंप के कई नेताओं के नाम शामिल...फिर भी नाखुश, दो नेताओं ने छोड़े पद

आशा वर्कर अब मेडिकल विभाग के साथ काम करेगी :ममता भूपेश ने बताया कि आशा वर्कर जो दो विभागों में काम करती थी उनकी परेशानी का हल हो गया हैं. मेडिकल विभाग की बैठक में निर्णय हो गया है कि अब आश वर्कर मेडिकल विभाग के साथ ही काम करेगी. स्वास्थ्य विभाग की उनका नोडल विभाग होगा. उनका मानदेय भी बढ़ाया गया है. आंगनवाड़ियों को विकसित करने के लिए वेदांता ग्रुप (Jodhpur Latest News) आगे आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details