राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम चुनाव में भी राष्ट्रवाद मुद्दा है: चौधरी - नगर निगर चुनाव 2020

नगर निगम चुनाव 2020 को लेकर सरगर्मी तेज होती जा रही है. वही, चुनाव में लगातार राष्ट्रवाद को मुद्दा माना जाता है. शनिवार को केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कई राष्ट्रीय मुद्दे और योजनाओं को लेकर मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव में राष्ट्रवाद भी एक अहम मुद्दा है.

राजस्थान न्यूज, jodhpur news
मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनाव २०२० में राष्ट्रवाद एक अहम मुद्दा

By

Published : Oct 24, 2020, 6:30 PM IST

जोधपुर.आम तौर परदेश में लोकसभा के चुनाव में ही राष्ट्रीय स्तर के मुद्दे पर चर्चा होती है और वह चर्चा चुनाव में मुद्दा बनती है. पिछले कई चुनाव राष्ट्रवाद के नाम पर लड़े गए हैं. ऐसे में भाजपा जोधपुर नगर निगम के चुनाव में भी राष्ट्रवाद को मुद्दा मानती है.

मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि नगर निगम चुनाव २०२० में राष्ट्रवाद एक अहम मुद्दा

शनिवार को जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कई राष्ट्रीय स्तरीय मुद्दे और योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि राज्य सरकार इनके प्रति संवेदनशील नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या राष्ट्रवाद भी स्थानीय चुनाव में मुद्दा है तो उनका कहना है कि बिलकुल जनता सभी बातें देखती है. राष्ट्र सर्वोपरी है और इस चुनाव में भी राष्ट्रवाद एक मुद्दा है.

जनता ये देखेगी की कौन राष्ट्रवादी है और कौन अराष्ट्रवादी है. इस चुनाव में भी जनता राष्ट्र को देखते हुए अपने विकास को देखेगी. चौधरी ने कहा कि जोधपुर नगर निगम के दोनों बोर्ड पर हमारा कब्जा होगा. जिस तरह से लोकसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को जवाब दिया था उसी तरह से जनता प्रदेश सरकार को जवाब देगी.

पढ़ें-जोधपुर: घेवर खाने से एक ही परिवार के 6 सदस्य बीमार, शिकायत के बाद दुकान से लिए गए नमूने

उन्होंने कहा कि हमने विकास को प्राथमिकता में रखते हुए काम किए है. मुख्यमंत्री अपने बेटे को यहां जीत नहीं दिलवा सके इसके बाद वार्डों का सीमांकन तोड मरोड़कर किया गया है लेकिन जनता भाजपा के साथ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details