जोधपुर. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शनिवार को हवाई मार्ग से सुबह दिल्ली से जोधपुर पहुंचे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शेखावत का जोधपुर एयरपोर्ट पर माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं फोन टैपिंग मामले में सवाल पर मीडिया से केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो इस बारे में बात नहीं करना चाहते हैं.
गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे शेखावत के एयरपोर्ट से बाहर आते ही मीडिया ने मुख्यमंत्री के ओएसडी पर फोन टैपिंग मामले में दिल्ली में दर्ज हुई FIR पर मीडिया ने सवाल किया. जिसपर उन्होंने कहा कि कि वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते. उन्होंने अभी तक इस बारे में बात नहीं की है. सवाल पूछे जाने पर गजेंद्र सिंह शेखावत वहां से निकल गए.
यह भी पढ़ें.CM गहलोत आज विभिन्न कार्यों का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास, SMS अस्पताल को 10 बेड की ब्रेन स्ट्रोक ICU की सौगात
बता दें कि गजेंद्र सिंह शेखावत एयरपोर्ट से सीधे अपने निवास स्थान जाएंगे, जहां से वे जोधपुर में कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे. साथ ही उसके बाद भी फलोदी में निजी शादी में शिरकत करने के लिए जाएंगे.
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने फोन टैपिंग मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी पर दिल्ली में FIR दर्ज करवाई है. वहीं मामला दर्ज करवाने के बाद एक बार फिर से इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई. राजस्थान की पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भी गजेंद्र सिंह शेखावत को अपना वॉइस सैंपल देने की बात कही है.