जोधपुर. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से अस्थाई अस्पताल को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि हमारी टीम 100 बेड का अस्थाई अस्पताल 3-4 दिन में तैयार करा देगी और हर दूसरे दिन इस अस्पताल में 100-100 अतिरिक्त बेड जोड़कर इन्हें 500 बेड तक कर दिया जाएगा.
शेखावत ने कहा कि अस्पताल बनने के बाद प्रशासन 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए एक सीनियर डॉक्टर, कुछ सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था करा दें. शेखावत ने यह भी कहा कि केवल सरकारी स्तर पर तय समय में सभी व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए संभव नहीं है. लेकिन जन सहयोग और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा सकता है.