राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिया 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने का प्रस्ताव - Gajendra Singh Shekhawat Jodhpur Temporary Hospital

अपनी सांसद निधि से कोरोना की रोकथाम के लिए 50 लाख रुपए की तत्काल सहायता देने के बाद स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शहर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज में 500 बेड का अस्थाई अस्पताल बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं. जन सहयोग और कार्यकर्ताओं के सहयोग से इस योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा.

By

Published : Apr 24, 2021, 10:28 PM IST

जोधपुर. केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह से अस्थाई अस्पताल को लेकर बातचीत की है. उन्होंने कलेक्टर से कहा है कि हमारी टीम 100 बेड का अस्थाई अस्पताल 3-4 दिन में तैयार करा देगी और हर दूसरे दिन इस अस्पताल में 100-100 अतिरिक्त बेड जोड़कर इन्हें 500 बेड तक कर दिया जाएगा.

शेखावत ने कहा कि अस्पताल बनने के बाद प्रशासन 24 घंटे मॉनिटरिंग के लिए एक सीनियर डॉक्टर, कुछ सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के अलावा ऑक्सीजन और दवाइयों की व्यवस्था करा दें. शेखावत ने यह भी कहा कि केवल सरकारी स्तर पर तय समय में सभी व्यवस्थाओं को जुटाना प्रशासन के लिए संभव नहीं है. लेकिन जन सहयोग और कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह कार्य पूरा किया जा सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में Corona बेकाबू: रिकॉर्ड 74 मरीजों की मौत...15,355 नए मामले आए सामने

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि वो मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमएचओ से इस कार्ययोजना पर चर्चा कर शीघ्र इस दिशा में काम करेंगे.
केंद्रीय मंत्री शेखावत अपने गृह नगर जोधपुर में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन से पल-पल का फीडबैक ले रहे हैं.

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की अत्यंत गंभीर परिस्थितियों के मद्देनजर उन्होंने जल्द से जल्द उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं के अलावा जोधपुर में अतिरिक्त सुविधा जुटाने की आवश्यकता जताई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details