जोधपुर.आईआईटी जोधपुर में शनिवार को जल और जीवन कार्यक्रम का आयोजन (Jal And Jeevan Program in IIT Jodhpur) हुआ. कार्यक्रम में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत शामिल हुए. इस अवसर पर जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से आईआईटी में स्थापित किए गए सेंटर ऑफ सस्टेनेबल ड्रिंकिंग वॉटर का भी उद्घाटन किया गया. साथ ही उन्होंने प्रौद्योगिकी आधारित स्वच्छ जल की उपलब्धता और हस्तशिल्प उद्योग के आजीविका विषय को रेखांकित किया.
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur) ने कहा कि पश्चिमी राजस्थान में भूमि, ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता है. केवल जल की कमी है. लेकिन खारेपानी के रूप में यहां की भूमि के नीचे असीम जल भंडार है. वैज्ञानिक इस पानी को मीठा करने की तकनीक खोज पाए तो पश्चिमी राजस्थान पूरे देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बन सकता है. आईआईटी जोधपुर को इस दिशा में काम करने की जरूरत है.