जोधपुर. जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बार-बार कहा है कि कोरोना वैक्सीन की एक डोज खराब करना एक जिंदगी को सुरक्षा कवच से वंचित करने जैसा है. लेकिन जिन्हें जान से खेलने की पुरानी आदत है, वो कहां सुधरेंगे ? अब तक राजस्थान में कोरोना वैक्सीन की 11.5 लाख डोज बर्बाद की जा चुकी हैं.
राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन - शेखावत - Union Minister Gajendra Singh Shekhawat tweet
राजस्थान में 11.5 लाख कोरोना वैक्सीन डोज बर्बाद होने पर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तीखा सवाल पूछा है. उन्होंने कहा कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा ?
![राजस्थान में 11.5 लाख डोज की बर्बादी का जिम्मेदार कौन - शेखावत Union Minister Gajendra Singh Shekhawat tweet](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11849155-thumbnail-3x2-kd.jpg)
11.5 लाख डोज की बर्बादी
पढ़ें- Corona Update: राजस्थान में 6225 नए मामले आए सामने, 129 मौत...कुल आंकड़ा 9,03,418
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत वैक्सीन की कमी के लिए केंद्र सरकार पर जिम्मेदारी डालते हैं. मैं पूछता हूं कि इस बर्बादी की जवाबदेही कौन लेगा? यह तो आपराधिक कृत्य है, जिसकी अनदेखी नहीं की जा सकती. यह जनता की जिंदगी का सवाल है. जवाबदेह को सामने लाना भी गहलोत जी की जिम्मेदारी है, अन्यथा हम यह मान लें कि इसके जिम्मेदार स्वयं मुख्यमंत्री हैं ?