राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पटरी पर लौट आई देश की अर्थव्यवस्था : गजेंद्र सिंह शेखावत - Economy of India

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने देश की अर्थव्यवस्था पर एक बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में और दूरगामी नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर लौट चुकी है.

मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत  देश की अर्थव्यवस्था  भारत की अर्थव्यवस्था  कांबिनेशन ऑफ शार्ट टर्म एंड लांग टर्म  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  jodhpur news  rajasthan news  Prime Minister Narendra Modi  Minister Gajendra Singh Shekhawat  Country economy  Economy of India
'पटरी पर लौट आई देश की अर्थव्यवस्था'

By

Published : Oct 8, 2020, 9:01 PM IST

जोधपुर.केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था दोबारा पटरी पर आ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से दूरगामी विषयों को लेकर जो नीतियां बनाई गईं, ये उसी का परिणाम है. देश की अर्थव्यवस्था दुनिया की बड़ी इकॉनोमी में पोस्ट कोविड रिवाइवल में सबसे तेजी से बढ़ रही है. पूरे विश्व ने इसे स्वीकार किया है.

'पटरी पर लौट आई देश की अर्थव्यवस्था'

गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने कांबिनेशन ऑफ शार्ट टर्म एंड लांग टर्म मेजर्स पर काम किया. मैं अत्यंत प्रसन्नता के साथ कह सकता हूं कि हम दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से पहली अर्थव्यवस्था है, जो स्टडी रिकवरी की तरफ वापस बढ़ रही है. हम बहुत तेजी के साथ रिकवर कर रहे हैं. शेखावत ने 9 इंडीकेटर्स के माध्यम से बताया कि अर्थव्यवस्था कैसे रिवाइवल की ओर बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें:सांसद बेनीवाल ने सहकारिता मंत्री आंजना को लिखा पत्र, की ये मांग

इन नौ इंडीकेटर्स से समझें ग्रोथ

  • सितंबर 2020 में जीएसटी कलेक्शन सितंबर 2019 की तुलना में चार प्रतिशत अधिक हुआ है. 95,400 करोड़ से अधिक का कलेक्शन आया.
  • रेलवे फ्रैट, पिछले सितंबर की तुलना में इस सितंबर में 15 प्रतिशत बढ़ा है.
  • पेट्रोल की खपत सितंबर 2019 के लगभग बराबर आ गई है. हालांकि, डीजल की खपत अभी पांच प्रतिशत कम है. अगले महीने में यह भी बराबर आ जाएगी.
  • सितंबर 2020 में टोल कलेक्शन सितंबर 2019 के बराबर आ गया है.
  • जीएसटी ईवे बिल में चार प्रतिशत की ग्रोथ सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में रजिस्टर की गई है.
  • सितंबर 2019 की तुलना में सितंबर 2020 में 5.6 प्रतिशत की बिजली खपत रजिस्टर हुई है, यानि कारखाने अधिक चल रहे हैं.
  • पीएमआई यानि प्रोडक्शन मैनेजमेंट इंडेक्स का बेंच मार्क 50 रुपए है. पिछले 8 साल का ऐतिहासिक 56.8 पीएमआई सितंबर 2020 में रहा है.
  • देश में एफडीआई बढ़ा है. यह इस बात का इंडीकेटर है कि हिंदुस्तान की इकॉनोमी पर पूरा विश्व विश्वास कर रहा है.
  • देश में विदेशी मुद्रा भंडार ऑल टाइम हाई यानि 541 बिलियन यूएस डॉलर का है. ये वही देश है, जहां सोना गिरवी करके हमें विदेशी मुद्रा लानी पड़ती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details