जोधपुर. शहर के पॉश इलाकों में चोरों ने आम लोगों के नाक में दम कर रखा है. जहां शनिवार तड़के स्वास्थ्य नगर थाना क्षेत्र स्थित एक डायग्नोस्टिक लैब को चोरों ने अपना निशाना बनाया और यहां लाखों रुपए की नगदी के साथ-साथ लैपटॉप लेकर चले गए. लगातार तीसरे दिन शहर के अलग-अलग थानों में प्रमुख जगहों पर चोर पुलिस को चुनौती दी है.
10 फरवरी को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना क्षेत्र में भादू मार्केट स्थित एक कंपनी के गोदाम को निशाना बनाने का प्रयास किया गया, तो अगले दिन प्रताप नगर थाना क्षेत्र में मुख्य सड़क पर स्थित ऑटोमोबाइल्स कंपनी के शोरूम में सेंधमारी कर लाखों रुपए उड़ाए और 12 फरवरी तड़के शास्त्री नगर के सेक्टर सी स्थित पैथ सॉल्यूशन स्थित डायग्नोस्टिक लैब को निशाना बनाते हुए वहां से 5,66,000 नगद और एक लैपटॉप ले गए.