जोधपुर.पाली रोड पर गुरुवार रात को एक केमिकल से भरे खड़े टैंकर में अचानक आग लग गई. जिसके चलते वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर आवागमन बंद करवाया. आग इतनी तेज और विकराल थी कि टैंकर के पास कोई नहीं जा पाया. इसके अलावा टैंकर में रह रह कर विस्फोट होते रहे. आग की लपटें दूर-दूर तक दिखती रही. फायर बिग्रेड का दल भी नजदीक नहीं जा सका. कड़ी मशक्कत कर 25 ड्रम फॉम डाल कर आग पर काबू पाया गया.
फायर ब्रिगेड के प्रशांत सिंह के अनुसार पानीपत रिफाइनरी से टैंकर गुजरात जा रहा था. सीटीसी होटल के बाहर टैंकर चालक श्याम ने डीजल निकाला, जिससे अचानक आग लग गई. आग ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली रोड पर काकानी स्थित सीटीसी होटल के पास खड़े टैंकर में रात करीब सवा नौ बजे आग लग गई. डीजल टायर पर फैला तो टायर जलने लगा, जिसे कुछ लोगों ने बुझाने का प्रयास किया लेकिन केमिकल और गैस लीक होने के कारण आग तेजी से फैलने लगी. पलक झपकते ही आगे ने पूरे टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया.