जोधपुर.सोशल मीडिया पर गुरुवार सुबह से ही एक मैसेज वायरल हो रहा है. जिसमें शनिवार 1 अगस्त से 4 अगस्त तक जिला प्रशासन द्वारा पूर्णतया लॉकडाउन लगाने की बात कही जा रही है. इस मैसेज के वायरल होने के बाद जोधपुर की जनता द्वारा इस संबंध में जिला पुलिस और प्रशासन से बात की गई तो उन्होंने इस बात का खंडन किया.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने भी इस बात का खंडन करते हुए कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसे कोई आदेश नहीं निकाले गए हैं. जिसके पश्चात जोधपुर की उदय मंदिर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर मैसेज बंद होने के संबंध में मामला दर्ज कर इस पूरे मामले की जांच शुरू की है.
लॉकडाउन को लेकर पुलिस ने बताया अफवाह उदय मंदिर थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया पर 1 से 4 अगस्त को पूर्णतया लॉकडाउन को लेकर मैसेज वायरल होने के बाद जोधपुर शहर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है. जिसके पश्चात जोधपुर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा ने ही अपने ही थाने में इस संबंध में एक मामला दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही थानाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वे लोग सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक मैसेज को सही ना माने.
पढ़ेंःसोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह को भीलवाड़ा कलेक्टर ने किया खारिज, बोले- नहीं होगा ऐसा
थाना अधिकारी ने आम जनता से अपील करते हुए बताया कि जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत आदेशों को ही आम जनता अमल में लाएं अन्यथा सोशल मीडिया पर चल रहे भ्रामक मैसेज जैसी अफवाह पर ध्यान ना दें. साथ ही थानाधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल करने के संबंध में मामला दर्ज किया गया है और जल्द ही मैसेज वायरल करने वाले को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा.