राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर: कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर व्यापारी संघ ने कराया 1500 दुकानों को सैनिटाइज - कोरोना संक्रमण से बचाव

अनलॉक-1 के साथ ही जोधपुर शहर के भीतरी इलाकों की दुकानें खोल दी गए है. इसके साथ ही इन दुकानों पर ग्राहकों की काफी चहल-पहल दिखाई दे रही है. इसी क्रम में रविवार को व्यापारी संघ की ओर से 1500 से अधिक दुकानों को सैनिटाइज करवाया जाएगा.

Jodhpur news, जोधपुर समाचार
व्यापारी संघ ने कराया 1500 दुकानों को सैनिटाइज

By

Published : Jun 14, 2020, 7:37 PM IST

जोधपुर.शहर में पिछले लंबे समय से भीतरी इलाकों के बाजार बंद चल रहे थे. इसी बीच सरकार की ओर से अनलॉक-1 के साथ ही जिला प्रशासन की ओर से भीतरी इलाकों के बाजार खोल दिए गए हैं. प्रशासन की ओर से सिर्फ ऐसे ही इलाकों में दुकान खोलने की अनुमति दी गई है, जिन्हें कंटेनमेंट जोन या बफर जोन में नहीं रखा गया है.

व्यापारी संघ ने कराया 1500 दुकानों को सैनिटाइज

इसके साथ ही शहर के परकोटे इलाके समेत कई भीतरी इलाकों में अब दुकानों पर चहल-पहल के साथ काफी रौनक भी दिखाई दे रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी दुकान व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करने की बात कही है. इसके साथ ही कोविड-19 के लिए दिए गए गाइडलाइन की पालना करने के भी निर्देशित किए. इसके तहत रविवार की सुबह व्यापारी संगठनों की ओर से भीतरी इलाकों में लगभग 1500 से अधिक दुकानों को सैनिटाइज किया गया, जिससे कि कोरोना संक्रमण न फैले.

पढ़ें- विश्व रक्तदाता दिवस: जोधपुर में ब्लड कैंप आयोजित कर लोगों को किया जागरूक

वहीं, व्यापारियों का कहना है कि दुकानों पर ग्राहकों का आवागमन शुरू हो चुका है, जिसके चलते सभी व्यापारियों ने सुबह के समय ही लगभग 1500 से अधिक दुकानों को सैनिटाइज करवाया है, इनमें छोटी और संकरी गलियों की दुकान शामिल है. इसके साथ ही व्यापारियों की ओर से जोधपुर नगर निगम की गाड़ी बुलवा कर पूरे इलाके को सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी करवाया गया है. व्यापारियों का कहना है कि उनकी ओर से समय-समय पर दुकानों को सैनिटाइज करवाया जाएगा, जिससे कि कोरोना संक्रमण ना फैले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details