जोधपुर.एम्स (Jodhpur AIIMS) के मनोविकार विभाग में उपचाररत मरीज सोमवार रात को एम्स की तीसरी मंजिल से कूद गया. इस हादसे में मरीज को काफी गंभीर चोटें आई है. मरीज की कमर और गर्दन में फ्रैक्चर हुए हैं. घटना के बाद तुरंत मरीज को उठाकर इमरजेंसी ले जाया गया और उसका उपचार शुरू किया गया.
जोधपुर AIIMS की तीसरी मंजिल से मानसिक रोगी ने लगा दी छलांग, फिर...
जोधपुर एम्स (Jodhpur AIIMS) में उपचाररत मरीज सोमवार रात को तीसरी मंजिल से कूद गया. मरीज की कमर और गर्दन में फ्रैक्चर हुआ है. फिलहाल, मरीज का उपचार जारी है.
एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की स्थति ठीक है और उसे सर्जरी की आवश्यकता है. एम्स (Jodhpur AIIMS) से मिली जानकारी के अनुसार एम्स की तीसरी मंजिल स्थित सेमी प्राइवेट वार्ड 307 में भर्ती मरीज मदनलाल सोमवार रात को बाथरूम में गया था. मानसिक रूप से बीमार मरीज ने बाथरूम से ही छलांग लगा दी.
इस घटना में उसे काफी चोटें लगी हैं. मरीज जब छलांग लगा रहा था तो नीचे खड़े जूनयिर रेजिडेंट डॉक्टर की उस पर नजर पड़ी. डॉक्टर ने आवाज लगाई तब तक मदनलाल नीचे आ गिरा, जहां से उसे सीधे इमरजेंसी ले जाया गया. सीटी स्कैन सहित अन्य जांच में उसकी कमर की रीढ की हड्डी सहित अन्य फ्रैक्चर सामने आए हैं. मनेाविकार विभाग के डॉक्टर सहित अन्य विभाग के डॉक्टर मदनलाल की देखरेख में जुटे हुए हैं.