राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुरः चोरी और लूट की वारदातों से आक्रोश में ग्रामीण, DGP के नाम सौंपा ज्ञापन

जोधपुर के फलोदी और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ते अपराधों के चलते ग्रामीण आक्रोश में हैं, जिसके कारण सोमवार को सर्व समाज मंडल ने जयपुर पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधों पर रोक लगाने की मांग की है.

जोधपुर न्यूज, jodhpur news
चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा करने की मांग

By

Published : Feb 3, 2020, 5:26 PM IST

जोधपुर. जिले के फलोदी और आसपास के क्षेत्रों में लंबे समय से लगातार हो रही चोरी और लूट की वारदातों पर लगाम लगाने सहित सभी वारदातों जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर सर्व समाज मंडल फलोदी द्वारा पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम एएसपी को ज्ञापन सौंपा गया.

चोरी और लूट की वारदातों का खुलासा करने की मांग

जानकारी के अनुसार शहर में एक के बाद एक हो रही चोरी और लूट की वारदातों से आक्रोशित सर्व समाज फलोदी के सदस्यों ने पुलिस महानिदेशक जयपुर के नाम एएसपी लक्ष्मीनारायण शर्मा को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में दिनों-दिन बढ़ती वारदातों पर अंकुश लगाने के साथ ही घटित मामलों का जल्द खुलासा करने की मांग की गई है.

पढ़ेंः नागौर: रोहिणी पंचायत समिति के 21 वर्षीय युवा सरपंच के अभिनंदन समारोह का आयोजन

सर्व समाज फलोदी के प्रवक्ता रामावतार बोहरा ने बताया कि लगातार चोरी और लूट की वारदातों से किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होने से चोर बैखौफ है. बोहरा ने समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए कहा कि बीते तीन दिनों में अलग-अलग चार चोरी की घटनाओं से पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है. जल्द ही पुलिस द्वारा मामलों का खुलासा नहीं किया गया तो सर्व समाज को मजबूरन तहसील स्तर पर आंदोलन करना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details