राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

उम्मेद क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी पर सदस्यों ने उठाए सवाल, कहा- क्लब को हो रहा लाखों रुपए का नुकसान - Questions raised on current executive

जोधपुर के उम्मेद क्लब के वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. उम्मेद क्लब के पूर्व सचिव विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी के कामों के कारण क्लब को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है.

जोधपुर उम्मेद क्लब न्यूज, Jodhpur Umed Club News

By

Published : Nov 9, 2019, 9:07 PM IST

जोधपुर. शहर के करीब 100 साल पुराने उम्मेद क्लब के पूर्व सदस्यों और वर्तमान कार्यकारिणी के बीच की लड़ाई अब सड़क पर आ रही है. बता दें कि वर्तमान कार्यकारिणी के खिलाफ पूर्व कार्यकारिणी के सदस्य लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. वहीं, शनिवार को भी पूर्व सचिव विनोद सिंह ने वर्तमान कार्यकारिणी को लेकर सवाल उठाए.

उम्मेद क्लब की वर्तमान कार्यकारिणी पर सदस्यों ने उठाए सवाल

उम्मेद क्लब के पूर्व सचिव विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी के कामों के कारण क्लब को लाखों रुपए का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि क्लब में कैसे बनाया गया है कि उस पर 70 लाख रुपए का खर्चा आया है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद बतौर सचिव रहते हुए फीजिबिलिटी देखते हुए इस प्रोजेक्ट को रद्द किया था. लेकिन कार्यकारिणी के सदस्यों ने क्लब के लाखों रुपए खर्च कर दिए, जिसका अब कोई उपयोग नहीं हो रहा है. वहीं, विनोद सिंह ने कहा कि प्रतिमा के रख-रखाव पर भी लाखों रुपए का खर्च आ रहा है.

पढ़ें- कोटा: हैंड ओवर के अभाव में नहीं मिला बजट, ठप पड़ी है 150 करोड़ की लागत से बनी सुपर स्पेशलिटी बिल्डिंग

पूर्व सचिव ने आरोप लगाया कि क्लब के सदस्य फंड जुटाने के लिए जोधपुर शहर से बाहर के सदस्यों से 20 हजार रुपए का शुल्क वसूल रहे हैं. उन्होंने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी ने नियमित सदस्यता को भी समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ लाइफ टाइम मेंबरशिप दी जा रही है और उस पर भी अभी रोक लगा रखी है. विनोद सिंह ने कहा कि अभी जो भी सदस्य कार्यकारिणी के कार्यों पर सवाल उठा रहा है उसके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करवाई जा रही है.

विनोद सिंह ने कहा कि वर्तमान कार्यकारिणी क्लब के संविधान के विपरीत कार्य कर सदस्यों को नुकसान पहुंचा रही है, जिसका जवाब उन्हें देना चाहिए. गौरतलब है कि विनोद सिंह जो खुद 2 साल पहले क्लब के सदस्य थे. इनके बाद विनय कुमार एवं ग्रुप ने क्लब की कमान संभाली. वहीं, इसके बाद से कार्यों में सहमत नहीं होने से दोनों पक्षों में विवाद उठ रहा है. लेकिन इन दिनों पूर्व कार्यकारिणी के साथ बड़ी संख्या में साधारण सदस्य भी आ गए हैं. जिसके कारण क्लब की लड़ाई अब बाहर आ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details