जोधपुर. जन जन के आराध्य लोकदेवता बाबा रामदेव का प्राकट्य दिवस सोमवार को धूमधाम से मनाया (Mela Started with Baba Ramdev Mangla aarti) गया. आकर्षक रोशनी से सजे मसूरिया स्थित बाबा रामदेव मंदिर के गुरु बालीनाथ मंदिर परिसर में अलसुबह 4.15 बजे 108 ज्योत से महाआरती की गई. इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे. इससे पहले रविवार रात से श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया. शहर के प्रत्येक क्षेत्र से पूरी रात डीजे पर नाचते गाते श्रद्धालुओं के रैले यहां पहुंचते रहे. मंदिर का संचालन करने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि इस माह अब तक करीब पांच लाख से अधिक जातरू मसूरिया मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.
कोरोना काल के दो साल बाद मेले का आयोजन हो रहा है. ऐसे में लोगो में काफी उत्साह है. मेले की औपचारिक शुरुआत सोमवार शाम को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत झंडारोहण करके करेंगे. आज से शहर के सभी प्रमुख रामदेव मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जाएंगे. बाबा रामदेव अवतरण तिथि की पूर्व संध्या पर देश प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे श्रद्धालुओं से समूची सूर्यनगरी जातरूमय नजर आई. आज से ही रामदेवरा में भी मेला शुरु हो गया है. जो दशमी तक चलेगा. हालांकि वहां भी पूरे देश से श्रद्धालु काफी दिनों से आ रहें हैं.