जोधपुर.मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक जोधपुर जिले के खारिया खंगार ग्राम में 2 दिन के दौरे (Satyapal Malik visited Jodhpur) पर हैं. यहां आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने किसानों का आह्वान करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि वे अपनी फसल का दाम खुद तय करें. इसके लिए दूसरी लडाई लड़नी पड़ेगी (Satyapal Malik said farmers should ready for second war) और उन्हें तैयार रहना चाहिए.
सत्यपाल मलिक ने देश के वर्तमान हालात मेहनतकश और नौजवानों के लिए मुफीद नहीं बताए हैं. उन्होंने कहा कि किसानों को लागत का पैसा नहीं मिल रहा है और नौजवानों को नौकरियां नहीं मिल रहीं हैं. केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर मलिक ने कहा कि उन्हें अभी भी इस बात की तसल्ली नहीं है कि किसान आंदोलन खत्म होने पर बची हुई मांगों को मान लिया जाएगा. जबकि दस दिन पहले ही जोधपुर में एक समारोह में उन्होंने 2024 के चुनाव से पहले किसानों की मांगें मानने की संभावना जताई थी.
पढ़ें.मैं केंद्र सरकार के खिलाफ नहीं, लेकिन किसानों के साथ हूं: सत्यपाल मलिक
आज मलिक ने एक सम्मान समारोह में कहा कि एमएसपी के लिए दूसरी लड़ाई लड़ने को किसान तैयार रहें. यह भी कहा कि अब जब लड़ाई शुरू हो तो पूरी खत्म करने से पहले रुकना नहीं है. मलिक ने यह भी कहा कि 6 महीने के बाद जब मेरी गवर्नरशिप खत्म हो जाएगी तो मैं भी इस लड़ाई में कूद पडूंगा. कार्यक्रम में पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ समाजसेवी प्रमिला चौधरी, पीपाड़ प्रधान सोनिया जयंत चौधरी, भोपालगढ़ प्रधान शांति राजेश चौधरी, जिला परिषद सदस्य मुन्नी गोदारा सहित सहित जाट समाज के लोग मौजूद रहे.