जोधपुर. जिले में कोरोना टीकाकरण के तहत अब तक 23 लाख लोगों को पहली डोज लगी चुकी है. कोरोना की संभावित तीसरी लहर के खतरे और नए वेरियंट ओमीक्रॉन से बचाव के लिए अब जोधपुर में टीकाकरण अभियान को फिर से तेज करने की कवायद की जा रही है. इसके तहत शुक्रवार को मेगा वेक्सीनेशन कैम्प (Mega vaccination camp in Jodhpur) लगाया जाएगा.
इसके तहत जिले की हर ग्राम पंचायत व शहरी क्षेत्र के हर वार्ड में कोरोना के टीके लगाए जाएंगे. टीकाकरण के लिए लोगों को एडवांस स्लॉट बुकिंग की आवश्यकता नहीं है. सीएमएचओ डॉ बलवंत मंडा ने बताया कि सरकार के निर्देश पर कोविड टीकाकरण को गति देने के लिए मेगा वैक्सीनेशन आयोजित किया जा रहा है. इसमें सभी जनप्रतिनिधिगण अपनी भागीदारी निभा रहे हैं, जिससे जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षा चक्र मिल सके.