जोधपुर.कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर क्षमता निर्माण बैठक का आयोजन किया गया. महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एवं नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर उपस्थित पार्षदों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर को नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण में विभाजित किया है. अब हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं. साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाकर नगर निगम उत्तर को अच्छी रैंक दिलाने में प्रयास करें.
जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पांच बिंदुओं पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में गठित वार्ड लेवल कमेटी को सक्रिय किया जाए. निगम के जो भी संसाधन और मैन पावर है, उनकी जानकारी रखते हुए वह नियत समय पर काम शुरू करें. इसकी भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग हो. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए. सीवरेज के सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में समय-समय पर जागरूक किया जाए, तो हम हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकेंगे.
यह भी पढ़ें-पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी