राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर नगर निगम उत्तर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक - जोधपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर बैठक

जोधपुर कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर क्षमता निर्माण बैठक का आयोजन किया गया. महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर उपस्थित पार्षदों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

jodhpur news, cleanliness survey
जोधपुर नगर निगम उत्तर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक

By

Published : Feb 9, 2021, 10:05 PM IST

जोधपुर.कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर क्षमता निर्माण बैठक का आयोजन किया गया. महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह एवं नगर निगम उत्तर आयुक्त रोहिताश्व तोमर उपस्थित पार्षदों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में विस्तार से जानकारी दी. महापौर उत्तर कुन्ती देवड़ा परिहार ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शहर को नगर निगम उत्तर और नगर निगम दक्षिण में विभाजित किया है. अब हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि हम शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएं. साथ ही आगामी स्वच्छता सर्वेक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाकर नगर निगम उत्तर को अच्छी रैंक दिलाने में प्रयास करें.

जोधपुर नगर निगम उत्तर में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियों को लेकर बैठक

जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर विस्तार से जानकारी दी. जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए पांच बिंदुओं पर काम करने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रत्येक वार्ड में गठित वार्ड लेवल कमेटी को सक्रिय किया जाए. निगम के जो भी संसाधन और मैन पावर है, उनकी जानकारी रखते हुए वह नियत समय पर काम शुरू करें. इसकी भी नियमित रूप से मॉनिटरिंग हो. डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को मजबूत बनाया जाए. सीवरेज के सफाई कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. साथ ही लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के बारे में समय-समय पर जागरूक किया जाए, तो हम हमारे शहर को स्वच्छ और सुंदर बना सकेंगे.

यह भी पढ़ें-पुलिस अधीक्षक की फर्जी स्टांप और हस्ताक्षर मामले में अब तक 10 लोगों की गिरफ्तारी

नगर निगम आयुक्त उत्तर रोहिताश्व तोमर कहा कि नगर निगम में लगभग 2100 सफाई कर्मचारी है, लेकिन यह 2100 सफाई कर्मचारी पूरे शहर को स्वच्छ और सुंदर तभी बना सकते हैं, जब इसमें शहर के लोग भी आगे आकर उनका सहयोग करें. तोमर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने में डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना काफी महत्वपूर्ण है और सभी को अपने घर का कचरा डोर टू डोर कचरा संगठन की टैक्सी में ही डालना चाहिए, ताकि शहर में कम से कम जगहों पर कचरा एकत्रित हो. साथ ही उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाली टैक्सियों की एवं निगम के सफाई कर्मचारियों की भी मॉनिटरिंग करने की बात कही.

सिटीजन वॉइस के लिए मांगा सहयोग

नगर निगम आयुक्त रोहिताश्व तोमर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण से 6000 नंबरों का होगा, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण सिटीजन वॉइस के नंबर होंगे. सिटीजन वॉइस में जनप्रतिनिधि सबसे महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते हैं. लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में अधिक से अधिक जानकारी दी जाए. अधिक से अधिक स्वच्छता एप डाउनलोड करवाया और जो भी समस्याएं हैं, उनकी शिकायत स्वच्छता ऐप के माध्यम से की जाएगी. हमारा प्रयास होगा कि उन शिकायतों का 24 घंटों के भीतर निस्तारण किया जाए. शिकायत के निस्तारण होने के बाद उसका सकारात्मक फीडबैक भी मिलेगा, तो हमारी रैंकिंग में सुधार होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details