जोधपुर. राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सैयद शाहिद हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में न्यासी समिति के सदस्य घनश्याम सिंह राठौड़, सुशील कुमार शर्मा और कपिल प्रकाश माथुर के साथ विशेष आमंत्रित उपाध्यक्ष रतनसिंह राव एवं बलजिंदर सिंह उपस्थित रहे.
जोधपुर में अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक आयोजित - अधिवक्ता कल्याण कोष
राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में हुई. 21 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को 55 लाख 64 हजार 500 रुपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की.
जोधपुर में अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक आयोजित
अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में 21 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को पचपन लाख चौसठ हजार पांच सौ रुपए (55,64,500) एवं बीमारी दावों में 11 अधिवक्ताओं को पांच लाख पचपन हजार रुपए (5,55,000) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की.
इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 32 दावों का निस्तारण कर कुल इकसठ लाख उन्नीस हजार पांच सौ रुपए (61,19,500) स्वीकृत किए गए हैं.