राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर में अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक आयोजित

राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में हुई. 21 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को 55 लाख 64 हजार 500 रुपए के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की.

Advocates Welfare Fund, Jodhpur news
जोधपुर में अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक आयोजित

By

Published : Feb 14, 2021, 9:45 PM IST

जोधपुर. राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक रविवार को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय में सैयद शाहिद हसन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. बैठक में न्यासी समिति के सदस्य घनश्याम सिंह राठौड़, सुशील कुमार शर्मा और कपिल प्रकाश माथुर के साथ विशेष आमंत्रित उपाध्यक्ष रतनसिंह राव एवं बलजिंदर सिंह उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें-उपचुनाव क्षेत्रों में भाजपा कोर ग्रुप के प्रमुख नेता बतौर चुनाव पर्यवेक्षक शामिल लेकिन वसुंधरा राजे दूर, क्या है कारण ?

अधिवक्ता कल्याण कोष की न्यासी समिति की बैठक में 21 अधिवक्ताओं के मृत्यु दावों का निस्तारण कर उनके आश्रितों को पचपन लाख चौसठ हजार पांच सौ रुपए (55,64,500) एवं बीमारी दावों में 11 अधिवक्ताओं को पांच लाख पचपन हजार रुपए (5,55,000) के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की.

इस प्रकार न्यासी समिति द्वारा कुल 32 दावों का निस्तारण कर कुल इकसठ लाख उन्नीस हजार पांच सौ रुपए (61,19,500) स्वीकृत किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details