जोधपुर. दो दिन पहले जहर खाने वाले बासनी क्षेत्र के सलावास रोड पर स्थित मेडिकल स्टोर संचालक की एम्स में उपचार के दौरान मौत हो (Medical store operator consumed poison in Jodhpur) गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने एक महिला पर उसे जहर खाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए बासनी थाने में रिपेार्ट दी है.
इस बीच दो दिन पहले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें स्टोर संचालक रमेश अपनी दुकान में बैठा है. एक महिला भी दिख रही है. दुकान के गेट के कांच टूटे हुए हैं. वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि उसने जहर खा लिया है. उसे अस्पताल ले जाओ, लेकिन महिला कहती है कुछ नहीं होगा. कुछ होगा तो जेल मैं जाउंगी. तुम जाओ यहां से. यह वीडियो परिजनों ने बासनी पुलिस को सौंप दिया है. इधर मौत के बाद परिजनों ने महिला की गिरफ्तारी होने तक शव उठाने से इनकार कर दिया. मृतक के पुत्र ने पुलिस को रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस आरोपी महिला को पूछताछ के थाने लेकर आई है.
पढ़ें:Suicide Over Eve teasing In Chittorgarh: युवक करता था परेशान, किशोरी ने तंग आकर जहर खा दी जान
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलाड़ा निवासी रमेश कुमार प्रजापत सालावास रोड पर सोनामुखी नगर में मेडिकल स्टोर संचालित करता था. उसके पड़ोस में रहने वाली लीला कुमारी से बातचीत शुरू हुई. धीरे-धीरे संबंध प्रगाढ़ हो गए. जिसकी आड में उसने रमेश के साथ वीडियो बना लिए. जिसके आधार पर डराने धमकाने लगी. 29 मई को रमेश कुमार ने अपने पुत्र किशन को फोन कर बताया कि लीला ने उसका वीडियो बनाकर फंसा लिया है. उसकी पूरी प्रॉपर्टी, दुकान, व्यवसाय अपने नाम करवा लिए हैं. उसे लगातार टार्चर किया जा रहा है. मुझे यहां आकर ले जाओ. अगले दिन किशन को अनजान नंबर से फोन आया कि तुम्हारे पिता एम्स में भर्ती हैं.
पढ़ें:झालावाड़: पत्नी को छोड़कर लड़की के साथ रह रहा था पुलिसकर्मी, करवा चौथ के दिन जहर खा कर दी जान
एम्स पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि शरीर में जहर मिला है. परिजन पुलिस के पास पहुंचे, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. 1 जून की शाम को रमेश ने दम तोड़ दिया. लेकिन तब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. सुबह पुलिस एम्स मोर्चरी पहुंची और परिजनों से कागजों पर हस्ताक्षर करने कहा, तो उन्होंने मना कर दिया. परिजनों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी, तब तक शव नहीं उठाएंगे. तब कहीं जाकर पुलिस ने रिपोर्ट ली. महिला को पूछताछ के लिए थाने भी लाया गया है.