जोधपुर.शहर में गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही मई माह में इस बार मंगलवार को सर्वाधिक 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके चलते शहर की सडकें 12 बजे बाद ही सूनी होने लगी. तीन बजते- बजते तो लोगों की आवाजाही थम सी गई और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.
तेज लू के थपेडों ने लोगों को हलकान कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में साचेत रहने की जरूरत है. मंगलवार को सुबह नौ बजे बाद से ही सूर्य देवता ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया था. हर घंटे तापमान बढ़ने लगा. वहीं, एक बजे तक 43 डिग्री पार हो गया और दो बजते-बजते तापमापी का पारा 44.5 डिग्री के पार पहुंच गया. जोधपुर की तरह ही मारवाड के बाड़मेर, जैसलमेर के हालात रहे. यहां भी सूरज के ताप ने लोगों को घरों में ही दुबकने पर मजबूर कर दिया. दोनों कस्बों में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है.