राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर : इस सीजन में पहली बार पारा 44 डिग्री के पार...आगे भी झुलसा सकती है लू - hot weather

शहर में गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही मई माह में इस बार मंगलवार को सर्वाधिक 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके चलते शहर की सडकें 12 बजे बाद ही सूनी होने लगीं. तीन बजते-बजते तो लोगों की आवाजाही थम सी गई.

Maximum temperature reached 44 degree in Jodhpur

By

Published : May 28, 2019, 10:38 PM IST

जोधपुर.शहर में गर्मी के तेवर तीखे होने के साथ ही मई माह में इस बार मंगलवार को सर्वाधिक 44.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. इसके चलते शहर की सडकें 12 बजे बाद ही सूनी होने लगी. तीन बजते- बजते तो लोगों की आवाजाही थम सी गई और सड़कों पर सन्नाटा पसर गया.

जोधपुर में इस सीजन में पहली बार पारा 44 के पार...गर्मी ने किया बेहाल

तेज लू के थपेडों ने लोगों को हलकान कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार भीषण गर्मी का दौर अभी जारी रहेगा. ऐसे में लोगों को आने वाले दिनों में साचेत रहने की जरूरत है. मंगलवार को सुबह नौ बजे बाद से ही सूर्य देवता ने रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया था. हर घंटे तापमान बढ़ने लगा. वहीं, एक बजे तक 43 डिग्री पार हो गया और दो बजते-बजते तापमापी का पारा 44.5 डिग्री के पार पहुंच गया. जोधपुर की तरह ही मारवाड के बाड़मेर, जैसलमेर के हालात रहे. यहां भी सूरज के ताप ने लोगों को घरों में ही दुबकने पर मजबूर कर दिया. दोनों कस्बों में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया है.

बढ़ सकती है लू

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी जिले में लू यानी हीटवेव की स्थिति है. अगले दो तीन दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. शाम से मौसम में कुछ बदलाव आएगा तथा धूल भरी आंधी चलने के आसार है. इसके बाद पारा थोड़ा नीचे चला जाएगा. लेकिन दिन में तापमान में बढ़त दर्ज की जाएगी और शुक्रवार तक तापमान 45 से 46 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details