राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश की अधीनस्थ अदालतो में सुविधाओं का मामला, केंद्र सरकार को भी बनाया गया पक्षकार

प्रदेश में वाणिज्यक अदालतो एवं अधीनस्थ अदालतो में मूलभूत सुविधाओं को लेकर दायर याचिकाओ में सोमवार को सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाने के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए एएसजी मुकेश राजपुरोहित को नोटिस देते हुए पक्षकार बनाया गया है.

central government
अदालतो में सुविधाओं का मामला

By

Published : Oct 4, 2021, 8:51 PM IST

जोधपुर. मूलभूत सुविधाओं के लिए राज्यांश के साथ-साथ केन्द्रांश भी प्रस्तावित है. ऐसे में राज्य सरकार केन्द्र से बजट आने के बाद ही बजट आवंटित करेगी, जिसकी वजह से कुछ प्रोजेक्ट में देरी हो रही है.

राजस्थान उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश संगीत लोढ़ा और न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग की खंडपीठ में वाणिज्यिक न्यायालय संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद केन्द्र सरकार को भी पक्षकार बनाया गया है. वहीं, राज्य के महाधिवक्ता एमएस सिंघवी को मौखिक रूप से कहा कि जहा तक संभव हो वाणिज्यक अदालतो के लिए भवन उसी परिसर में देखा जाए.

पढ़ें :REET पेपर लीक पर किरोड़ी मीणा ने माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष से पूछे चार सवाल, इस्तीफा मांगा

प्रदेश के अदालतो को लेकर 14 प्रोजेक्ट्स विचाराधीन हैं, जिनमें से दो श्रीगंगानगर और सिरोही न्यायालय के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है. जबकि 12 प्रोजेक्ट्स जिनके लिए राज्यांश के साथ-साथ केन्द्रांश भी स्वीकृत होना है. ऐसे में केन्द्रांश की स्वीकृति के बाद ही राज्यांश स्वीकृत किया जाएगा, जिसके लिए केन्द्र को भी अब पक्षकार बना दिया गया है. अब इस मामले में 15 नवम्बर 2021 को अगली सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details