जोधपुर.लॉकडाउन के चलते पूरे शहर में सार्वजनिक आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध चल रहा है ऐसे में जिन के पास निजी साधन नहीं है. ऐसे लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. इसमें भी पुलिस जरूरतमंदों लोगों का सहयोग कर रही है.
गुरुवार को जोधपुर पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया जब खांडा फलसाड़ थाने की पुलिस जीप से एक प्रसूता को उसके घर पहुंचाया गया. दरअसल थाने के पास ही संभाग का सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र उम्मेद अस्पताल है. आज एक प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी मिली थी वो अपनी मां के साथ अपने नवजात को गोद में लिए हुए अस्पताल के बाहर भरी धूप में चौराहे पर खड़ी थी. काफी देर तक दोनों महिलाएं धूप में खड़ी थी तो थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने पता करवाया तो सामने आया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है घर जाना है लेकिन साधन नहीं मिल रहा है.